बुराड़ी केस: 11 लोगों की मर्डर मिस्ट्री से जल्द उठेगा पर्दा, मंदिर के पास से मिला सबसे अहम 'सुराग'

By कोमल बड़ोदेकर | Published: July 3, 2018 04:28 AM2018-07-03T04:28:36+5:302018-07-03T04:28:36+5:30

बुराड़ी के जिस घर में एक ही परिवार के 11 लोग मृत मिले उसके आस पास रहने वालों ने दावा किया है कि इस घर की एक तरफ की दीवार पर लगे 11 पाइपों का ‘‘ गुप्त अर्थ ’’ है। आशंका जताई जा रही है कि इन 11 पाइपों से मारे गए 11 लोगों को जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस ने पाइपों और मौतों के बीच किसी तरह के कनेक्शन से साफ इनकार कर दिया है।

burari 11 deaths mystery case: crime branch seized register match handwriting pipe | बुराड़ी केस: 11 लोगों की मर्डर मिस्ट्री से जल्द उठेगा पर्दा, मंदिर के पास से मिला सबसे अहम 'सुराग'

बुराड़ी केस: 11 लोगों की मर्डर मिस्ट्री से जल्द उठेगा पर्दा, मंदिर के पास से मिला सबसे अहम 'सुराग'

नई दिल्ली, 3 जुलाई। बुराड़ी के जिस घर में एक ही परिवार के 11 लोग मृत मिले उसके आस पास रहने वालों ने दावा किया है कि इस घर की एक तरफ की दीवार पर लगे 11 पाइपों का ‘‘ गुप्त अर्थ ’’ है। आशंका जताई जा रही है कि इन 11 पाइपों से मारे गए 11 लोगों को जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस ने पाइपों और मौतों के बीच किसी तरह के कनेक्शन से साफ इनकार कर दिया है। 

स्थानीय लोगों का दावा है कि ‘‘ मृतकों की आत्माओं के लिये ’’ 11 पाइप लगाये गये थे, जिससे उनकी आत्मा घर के बाहर निकल सके। हालांकि एक अन्य पडोसी ने कहा कि लकड़ी के सामान का कारोबार करने वाले परिवार ने पाइप इसलिये लगाये थे ताकि प्लाईवुड पर लगाये गये रसायन से उठने वाला जहरीला धुआं इन पाइपों से होकर निकल सके। 

पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान घटना स्थल से दो रजिस्टर भी बरामद किए हैं। कहा जा रहा है कि रजिस्टर में मौतों का दिन, समय और तरीका पहले से लिखा हुआ था। क्राइम ब्रांच का कहना है कि यह रजिस्टर घर के छोटे से मंदिर के बगल से बरामद हुआ। वहीं पुलिस के सूत्रों के मुताबिक रजिस्टर की हैंडराइटिंग जांची जा रही है और इसमें छोटे बेटे ललित की लिखावट होने का शक है।

यह भी पढ़ें: बुराड़ी केस: सभी 11 शवों का हुआ पोस्टमार्टम, प्राथमिक रिपोर्ट में मौत की वजह आत्महत्या

इससे पहले जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से कुछ नोट्स मिले थे जिसमें पुलिस ने संदेह जताते हुए मामले को सोच-समझकर की गई आत्महत्या बताते हुए कहा था कि ये किसी धार्मिक अनुष्ठान के लिए की गई आत्महत्या प्रतीत होती है। अधिकारी के मुताबिक इन नोट्स पर लिखा है कि 'कोई मरेगा नहीं ' बल्कि कुछ 'महान ' हासिल कर लेगा। 

बता दें कि फांसी से लटके पाए गए लोगों के चेहरे पर टेप लगे थे और उनके चेहरे जिन कपड़ों के टुकड़ों से ढकें हुए थे वह एक ही चादर में से काटे गए थे। पीएम रिपोर्ट में किसी भी शख्स के साथ जोर-जबरदस्ती के प्रमाण नहीं मिले हैं। सभी आठ लोगों की मौत फांसी पर लटकने से हुई है। पुलिस के मुताबिक दो बच्चों और बुजुर्ग महिला नारायण देवी समेत आठ लोगों का पोस्टमार्टम किया गया है।

एजेंसी से इनपुट भी

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: burari 11 deaths mystery case: crime branch seized register match handwriting pipe

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे