बुराड़ी कांड: परिवार को मोक्ष के लिए उकसाने वाले बाबा की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 3, 2018 08:48 AM2018-07-03T08:48:46+5:302018-07-03T08:48:46+5:30

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों के रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाए जाने के मामले में हर कोई हैरान है।

burari case delhi police searching godman spurred family to take extreme step | बुराड़ी कांड: परिवार को मोक्ष के लिए उकसाने वाले बाबा की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच!

बुराड़ी कांड: परिवार को मोक्ष के लिए उकसाने वाले बाबा की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच!

नई दिल्ली, 3 जुलाई:  उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों के रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाए जाने के मामले में हर कोई सक्ते में है। एसडीएम की रिपोर्ट में इस पर बड़ा खुलासा हुआ है।  रिपोर्ट की मानें को मृतक परिवार तंत्र-मंत्र में शामिल था और घोर अंधविश्वास का शिकार था। पहले भी जो सबूत मिले थे उससे यही साफ हुआ था कि इसके पीछे अंधविश्वास का हाथ है। 

बाबा की तलाश में जुटी पुलिस

खबर के अनुसार अब क्राइम ब्रांच उस बाबा की तलाश में जुट गई है जिसके चंगुल में पूरा परिवार फंसा हुआ था। क्राइम ब्रांच उसकी खोज में जुट गया है जो इस परिवार को मोक्ष के लिए मौत की राह उपाय में बताया। जैसा कि मृत लोगों की डायरी में मोक्ष की  बात कही गई है। उससे साफ हो रहा है कि परिवार को काफी दिनों से कोई गुमराह कर रहा था, क्योंकि बरामद रजिस्टर में 2015 से परिवार लगातार नोट्स लिख रहा था।

फिलहाल पुलिस परिजनों के कॉल डिटेल से भी पता करने की कोशिश कर रही है। पुलिस को लगता है कि भाटिया परिवार को मौक्ष प्राप्ति के लिए काफी दिनों से प्रेरित किया जा रहा था। रजिस्टर के पन्नों पर मौत का तरीका, मौत का दिन और मौत का वक्त साफ साफ लिखा है।

कोड डिकोट करने में जुटी पुलिस

साथ ही रजिस्टर के पन्नों में मिले कोड को भी डिकोड करने में पुलिस जुट गई है। पुलिस का मानना है कि ये कोड ही उनको असली वजह तक पहुंचा सकता है। कई तरह के सवाल फिलहाल हर किसी के लिए बरकरार है। पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में बुराड़ी पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि किसी पड़ोसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। साथ ही साथ घर के आसपास नाकेबंदी कर दी। पुलिस प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का मान रही है। मामले के लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। 
 

Web Title: burari case delhi police searching godman spurred family to take extreme step

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे