नई दिल्ली: उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर, जो देहरादून में इस समय पोस्ट है, उसके ऊपर आरोप लगा है कि उसने गनप्वाइंट से योगा ट्रेनर के साथ एक महीने में कई बार रेप किया। हालांकि, अब पुलिस अधिकारी को ड्यूटी से सस्पेंड भी कर दिया गया, लेकिन इससे पहले आरोपी ने पीड़िता को पास के घर में चोरी के मामले के मढ़ने की बात कहकर चुप रहने की धमकी दी।
हालांकि, IPC की धारा 376 के तहत गुरुवार को मामला दर्ज हुआ और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इसके पीछे चुप रहने के लिए धमकी भी दी। इस बात की जानकारी एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने शुक्रवार को दी थी। ये भी बताया कि तुंरत सस्पेंड कर दिया।
आरोपी का नाम भट्ट है, जो देहरादून में चेक पोस्ट के इंचार्ज थे। इसके बावजूद आईपीसी की धारा 376 के तहत रेप, इसके तहत सेक्शन 323 की धारा (स्वत: नुकसान पहुंचाने में), 506 की धारा (आपराधिक धमकी), 509 के तहत ( एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम करता है) और धारा 354- बी के तहत (जानबूझकर महिला को नुकसान पहुंचाना) कार्रवाई की गई है।
हालांकि, अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि मामले से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने टीओआई को बताया, शिकायतकर्ता शादीशुदा हैं और उसका पति विदेश में रहता है, उसने फरवरी 2023 में अपने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता ने पत्र में दावा किया कि अपनी शिकायत में, महिला ने दावा किया कि उसकी परेशानी दिसंबर में शुरू हुई जब आरोपी उसे एक अदालती मामले की सुनवाई में भाग लेने के बहाने नैनीताल ले गया। वहां एक होटल में बंदूक की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया। देहरादून में उसने फिर कई मौकों पर उसका उत्पीड़न किया। महिला ने दावा किया कि आरोपी ने उसे महीनों तक डराया-धमकाया भी।