लाइव न्यूज़ :

कफ सीरप-नशीली दवाः 25 आरोपियों के यहां ईडी की छापेमारी, एसटीएफ़ के बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की कोठी पर छापा 

By राजेंद्र कुमार | Updated: December 12, 2025 16:25 IST

Cough syrup-narcotic drugs: लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, रांची, अहमदाबाद, कोलकाता में ईडी ने कफ सीरप तस्करी सिंडिकेट के जुड़े लोगों के कुल 25 ठिकानों पर छापे मारे हैं.

Open in App
ठळक मुद्देCough syrup-narcotic drugs: आलोक सिंह की कोठी पर छापा मारा कर ईडी ने कई अहम दस्तावेज़ अपने कब्जे में लिए हैं. Cough syrup-narcotic drugs: सीरप और नशीली दवाओं का कारोबार किए जाने के सबूत एसटीएफ़ और ईडी के हाथ लगे हैं.Cough syrup-narcotic drugs: आलोक सिंह को एसटीएफ़ ने गत 2 दिसंबर को एसटीएफ़ ने गिरफ्तार किया था.

लखनऊः उत्तर प्रदेश से प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सीरप और नशीली दावों की तस्करी में लिप्त सिंडिकेट के 25 आरोपियों के घर और दफ्तरों में ईडी की अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार की सुबह एक साथ छापेमारी की है. ईडी के अफसरों के अनुसार, लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, रांची, अहमदाबाद, कोलकाता में ईडी ने कफ सीरप तस्करी सिंडिकेट के जुड़े लोगों के कुल 25 ठिकानों पर छापे मारे हैं.

लखनऊ में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सीरप तस्करी के जरिए नेपाल और बांग्लादेश तक भेजने वाले सिंडिकेट के प्रमुख सदस्य आलोक सिंह की कोठी पर छापा मारा कर ईडी ने कई अहम दस्तावेज़ अपने कब्जे में लिए हैं. आलोक सिंह एसटीएफ़ का बर्खास्त सिपाही है. इसकी फर्म के जरिए प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सीरप और नशीली दवाओं का कारोबार किए जाने के सबूत एसटीएफ़ और ईडी के हाथ लगे हैं. आलोक सिंह को एसटीएफ़ ने गत 2 दिसंबर को एसटीएफ़ ने गिरफ्तार किया था.

आलोक कफ सीरप सिंडिकेट के सरगना शुभम जायसवाल और  अमित सिंह टाटा के साथ प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सीरप तस्करी के अवैध कारोबार में शामिल रहा. शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब ईडी  की टीम दो गाड़ियों में सुरक्षाबलों के साथ आलोक सिंह की सुलतानपुर रोड की स्वातिका सिटी में बनी कोठी पर पहुंची.

आलोक सिंह की कोठी के सामने ही बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का भी मकान है. आलोक सिंह को धनंजय सिंह का करीबी माना जाता है. आलोक सिंह के घर से ईडी की टीम ने हाथ आलोक सिंह के खातों से जुड़े कई अहम दस्तावेज कब्जे में लिए है. इसके अलावा घर पर मौजूद कुछ इलेक्ट्रानिक साक्ष्य जैसे मोबाइल, लैपटॉप और अन्य चीजें भी कब्जे में ली गई हैं.

ईडी की टीम ने आलोक सिंह के घर की पैमाइश भी फीते से की है. बताया जा रहा है कि अमित सिंह टाटा के घर पर ही ईडी के अफसरों के कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं. फिलहाल ईडी के अधिकारी छापेमारी में जब्त किए गए दस्तावेजों की जानकारी नहीं दे रहे हैं. इनका कहना है अभी छापेमारी जारी है और ऐसे में अभी कुछ बताना ठीक नहीं है.

इस जिलों में मिली गड़बड़ी

ईडी की इस कार्रवाई के साथ ही अब तक  प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सीरप तस्करी के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान में सूबे के 52 जिलों की 332 फर्मों पर छापा मारा गया है.राज्य की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की सचिव डॉ. रोशन जैकब के अनुसार, अब तक की जांच से यह पता चला है कि यूपी की 133 फर्मों द्वारा संगठित रूप से इन औषधियों का गैर चिकित्सकीय उपयोग के लिए अवैध डायवर्जन कर नशे के रूप में दुरुपयोग किया जा रहा था.

इसे लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, लखीमपुर खीरी और बहराइच के जरिए नेपाल और वाराणसी, गाजियाबाद से बांग्लादेश भेजा जा रहा था. विभाग के कई फर्जी फर्मों को भी पकड़ा है, जिनका इस्तेमाल केवल बिलिंग के लिए हो रहा था. सूबे 31 जिलों में 133 फर्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को सूबे के  वाराणसी, जौनपुर, कानपुर नगर, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, बहराइच, बिजनौर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सीतापुर, सोनभद्र, बलरामपुर, रायबरेली, संतकबीर नगर, हरदोई, भदोही, अमेठी, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, उन्नाव, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, सहारनपुर, बरेली, सुल्तानपुर, चंदौली, मिर्जापुर, बांदा, कौशांबी आदि शहरों में अवैध तरीके से प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सीरप और नशीली दवाओं के बेच जाने के प्रमाण मिले है.   

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीउत्तर प्रदेशup police
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट11 दिसंबर को शादी और 10 दिसंबर को एक ही दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या, प्यार करते थे भारती और रवि कुशवाहा, रिश्ते में थे चचेरे भाई बहन

क्राइम अलर्टUP Crime: किडनैप हुई लड़की की कुर्सी से बंधी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट, रायबरेली पुलिस ने 8 घंटे में उसे बचाया

क्राइम अलर्टन खाता न बही, जो फरमान सुना दिया वही सही?, भागलपुर, मधेपुरा, पूर्णिया, कोसी-सीमांचल के दियारा में आज भी अघोषित रूप से गुंडा बैंकर्स राज?

क्राइम अलर्टChhattisgarh: रातों-रात 5 लाख बन जाएगे 25 करोड़..., तांत्रिक के जाल में फंसे लोग; बिजनेसमैन समेत तीन की मौत

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टGoa Nightclub Fire: कैसे लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड भागने में हुए कामयाब? अब हथकड़ी के साथ भारत वापसी की तैयारी

क्राइम अलर्टअरुणाचल प्रदेश: 1,000 फुट गहरी खाई में ट्रक, सवार थे 22, 18 की मौत, 3 लापता और 1 जीवित

क्राइम अलर्टBallia Crime News: मौसी के घर आता था आफताब, बहन को अगवा कर किया दुष्कर्म, 2 दिन बाद पुलिस ने कराया मुक्त?

क्राइम अलर्टDelhi: छापेमारी में मिले 2016 में बैन हुए 500-1000 के नोट, 3.5 करोड़ रुपये के नोट बरामद; हिरासत में कई लोग

क्राइम अलर्टTelangana: शादी के लिए बेटी के बॉयफ्रेंड को बुलाया घर, क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की हत्या