लाइव न्यूज़ :

चॉकलेट की लत बांग्लादेशी किशोर को पड़ी भारी, कटीले तार को पार करके भारतीय क्षेत्र में घुसा, जानिए फिर क्या हुआ

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 15, 2022 16:52 IST

सीमा सुरक्षा बल ने बताया कि बांग्लादेशी किशोर ईमाम हुसैन अपनी पंसदीदा भारतीय चॉकलेट खरीदने के लिए त्रिपुरा के सिपहिजाला जिले के बाजार में अवैध तरीके से घुस आया था। जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ ने उसे पकड़ा और लोकल पुलिस के हवाले कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देबीएसएफ ने भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले एक बांग्लादेशी किशोर को गिरफ्तार किया हैपकड़ा गया ईमान हुसैन इससे पहले भी भारत-बांग्लादेश सीम को पार करके भारत में आता रहा हैपकड़े जाने के बाद बीएसएफ ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से महज 100 बांग्लादेशी टका मिला

अगरतला: सीमा सुरक्षा बल ने भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले एक बांग्लादेशी किशोर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पकड़े गये ईमान हुसैन नाम का यह लड़का भारत-बांग्लादेश को विभाजित करने वाली शालदा नदी के किनारे बांग्लादेश के क्षेत्र में बसे एक गांव का रहने वाला है।

सुरक्षा बलों ने बताया कि ईमाम हुसैन शालदा अपनी पंसदीदा भारतीय चॉकलेट खरीदने के लिए त्रिपुरा के सिपहिजाला जिले के बाजार में अवैध तरीके से आया था।

बीएसएफ के मुताबिक वह पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है और भारतीय सीमा के कलामचौरा गांव की दुकान से चॉकलेट खरीदने के बाद चुपके से कटीले तारों को पार करके अपने घर वापस पहुंच जाता था।

हालांकि, चॉकलेट की लत उसे भारी पड़ी और अंततः 13 अप्रैल को ईमान को बीएसएफ ने पकड़ लिया। बीएसएफ ने ईमान हुसैन को पकड़ने के बाद जिला पुलिस की हिरासत में दे दिया, जहां से उसे स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया।

इस संबंध में व्यापक जानकारी देते हुए सोनमुरा के डीएसपी बनोज बिप्लब दास ने कहा कि कोर्ट ने किशोर को 15 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है और इस समय वो लड़का जेल में है।

डीएसपी दास ने कहा, "ईमान ने पूछताछ में बताया कि वो बांग्लादेश के कोमिला जिले का रहने वाला है। उसे भारतीय चॉकलेट बहुत पसंद है और वो अक्सर चोरी से सीमा पार करते हुए भारतीय बाजार में आकर अपनी पंसद की चॉकलेट खरीदता रहा है।"

उन्होंने आगे कहा, "तलाशी में हुसैन के पास से मजह 100 बांग्लादेशी टका पाए गए, लेकिन चूंकि उसने अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश किया था, इसलिए उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।"

डीएसपी ने कहा कि मामले में अभी जांच जारी है, उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके बाद ही पता चलेगा कि उसके अपराध पर क्या सजा मुकर्रर होगी। उसके परिजनों ने भी अभी तक भारतीय अधिकारियों से कोई संपर्क नहीं साधा है।

वहीं ईमान हुसैन की गिरफ्तारी पर सीमा सुरक्षा बल का कहना है कि सोनमुरा क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगाई गई काटीले तारों की बाड़ में कई जगहों पर सीमा पार करने के लिए अवैध तरीके से बाड़ों को नुकसान पहुंचाया जाता है, जिसके कारण अक्सर बांग्लादेश से घुसपैठिये इन इलाकों में प्रवेश कर जाते हैं।

बांग्लादेश सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों का कहना है सीमावर्ती कलामचौरा ग्राम पंचायत में ऐसे कई गांव हैं, जिनके घरों और खेतों से होकर सीमा रेखा गुजरती है। यही कारण है कि बांग्लादेशी नागरिक अमूमन हर दिन अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश करते हैं और रोजमर्रा के जरूरी घरेलू सामानों की खरीदारी करने के लिए भारतीयों बाजारों में आते हैं।

कई बार जानते हुए भी सीमा सुरक्षा बल मानवीय आधार पर खरीदारी करने के लिए अवैध तरीके से भारत में आने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की मौजूदगी को अनदेखा करते हैं लेकिन अवैध तस्करों के खिलाफ बीएसएफ कड़ाई से एक्शन भी लेती है और ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार करके संबंधित जिला प्रशासन के हवाले कर देती है। 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीबांग्लादेशत्रिपुराक्राइम
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतबिहार में भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से पिछले छह महीनों में गायब हो गईं 100 से अधिक लड़कियां, लाखों-करोड़ों का मुनाफा कमा रहे हैं मानव तस्कर

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार