Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीएससी (विज्ञान स्नातक) की एक छात्रा ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) फतेह बहादुर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गांव नगला दौलत की निवासी बीएससी की छात्रा अंजलि (23) ने शनिवार रात को अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिवार के लोगों ने उसकी आत्महत्या का कारण नहीं बताया और आत्महत्या के कारणों के बारे में अनभिज्ञता जताई।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिवार के लोगों ने उसकी आत्महत्या का कारण नहीं बताया और आत्महत्या के कारणों के बारे में अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि मामले में छानबीन की जा रही है।