लाइव न्यूज़ :

बिहार में भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव को कोर्ट से नहीं मिली राहत, सजा बरकरार, भेजे गए जेल

By एस पी सिन्हा | Updated: May 23, 2025 17:29 IST

एडीजे- 3 सुमन कुमार दिवाकर के अदालत में हुई सुनवाई के दौरान उनकी याचिका को रद्द कर दिया गया। जिससे उनकी सजा अब भी बरकरार रहेगी।

Open in App
ठळक मुद्देकोर्ट ने शुक्रवार को उनकी याचिका को रद्द करते हुए उनकी सजा को बरकरार रखा हैजिसके बाद विधायक को फिर से जेल भेज दिया गया हैइससे पहले पुलिस कस्टडी में भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव जेल से अदालत लाया था

पटना: बिहार में दरभंगा के अलीनगर से भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव को उस वक्त झटका लगा जब दरभंगा कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली। कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी याचिका को रद्द करते हुए उनकी सजा को बरकरार रखा है। जिसके बाद विधायक  को फिर से जेल भेज दिया गया  है। इससे पहले पुलिस कस्टडी में भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव जेल से अदालत लाया था। मारपीट मामले में तीन महीने की सजा के खिलाफ भाजपा विधायक अपील पर आज दरभंगा अदालत में फैसला आना था। जिसके कारण आज कोर्ट पर सभी की नजरें थी।

एडीजे- 3 सुमन कुमार दिवाकर के अदालत में हुई सुनवाई के दौरान उनकी याचिका को रद्द कर दिया गया। जिससे उनकी सजा अब भी बरकरार रहेगी। इस मामले में लोक अभियोजक रेणु झा ने बताया कि मिश्री लाल यादव के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए थे। जिसमें एक मामले में उन्हें तीन महीने की सजा सुनाई गई थी। जिसके विरुद्ध उन्होंने अपील की थी, जो खारिज कर दी गई है। 

वहीं दूसरे मामले में उनके खिलाफ आरोप साबित हो गए हैं। जिस पर दो साल की सजा का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इस पर आगामी 27 मई को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। अगर कोर्ट मिश्री लाल यादव को दो साल की सजा सुनाती है तो न सिर्फ उन्हें अपने विधायकी गंवानी पड़ेगी बल्कि आने वाले विधानसभा चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे। 

बता दें कि विधायक मिश्रीलाल यादव ने अदालत के फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी। फैसले में विधायक को तीन महीने का कारावास और 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। दरभंगा में विशेष अदालत के न्यायाधीश-सह-अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट करुणा निधि प्रसाद आर्य ने 29 जनवरी 2019 को उमेश मिश्रा नामक व्यक्ति को जानबूझकर चोट पहुंचाने के लिए फरवरी 2025 में दोनों आरोपियों को तीन महीने के कारावास की सजा सुनाई थी। पूरा मामला जनवरी 2019 का है। विधायक मिश्री लाल यादव के खिलाफ समैला निवासी उमेश मिश्र ने एक मामला दर्ज कराया था। 

उमेश मिश्रा ने आरोप लगाया था कि 29 जनवरी 2019 की सुबह छह बजे मार्निंग वॉक के दौरान विधायक मिश्री लाल यादव, सुरेश यादव के साथ करीब बीस से 25 लोगों ने कदम चौक पर घेर कर उनके ऊपर हमला कर दिया था। जिसमें वह घायल हो गए थे। उमेश मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया था कि सुरेश यादव ने मारपीट करने के बाद जेब से 2300 रुपये भी निकाल लिए थे। 

इस पूरी घटना में जांच अधिकारी ने 12 अक्तूबर 2019 को चार्जशीट दाखिल की थी। 17 अप्रैल 2020 को कोर्ट ने संज्ञान लिया था। हालांकि विधायक मिश्री लाल यादव ने इस पूरे केस को झूठा और राजनीति से प्रेरित बताया था। उनका कहना है कि उनको उम्मीद है कि न्यायालय से न्याय मिलेगा।

टॅग्स :BJP MLABihar BJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभाजपा विधायक प्रमोद कुमार का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, कहा कि "बहुत लोगों की आदत होती है कुत्ता के साथ सोना

भारतबिहार विधानसभा में भाजपा विधायक विनय बिहारी ने शपथ लेते वक्त गाने लगे गाना, सदन में मौजूद विधायकों में मुस्कुराहट की लहर दौड़ी

भारतबिहार विधानसभा के नए विधानसभा अध्यक्ष के लिए एनडीए की ओर से भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने दाखिल किया नामांकन

भारतबिहार विधानसभा शीतकालीन सत्रः 243 विधायक को शपथ दिलाएंगे प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव, निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे डॉ. प्रेम कुमार?

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार