पटना:बिहार के वैशाली जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद में खुद को लगाई आग ली. यह घटना जिले के देसरी के भीखनपुरा की है. बच्चों की हत्या के बाद उसने खुद भी आग लगाकर आत्महत्या कर लिया. तीनों को घरवालों महनार पीएचसी लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया? फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. स्थानीय लोग भी घटना के बाद स्तब्ध हैं. इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
यहां यह भी बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2020 में बिहार के गया जिले एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी. टनकुप्पा में गया-पहाडपुर रेलवे लाईन बीच फेरूबिगहा गांव पास महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी. घटना तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. सभी टनकुप्पा थाना के मनकडीहा गांव के निवासी थे. घटना का कारण घरेलू विवाद बताया गया था. इस तरह की कई घटनायें इन दिनों लगातार सामने आ रही हैं, जिसमें घरेलू तनाव में ऐसी कदमें उठाई जाने लगी है.