लाइव न्यूज़ :

बिहार: नौकरी दिलाने के नाम पर रेप, होटल ले जाकर अश्लील वीडियो भी बनाया! कांग्रेस नेता पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप

By एस पी सिन्हा | Updated: August 29, 2021 15:01 IST

जुमई के जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र सिंह पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि न सिर्फ उसका यौन शोषण किया गया बल्कि डेढ़ लाख रूपये भी ऐंठ लिये गये.

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में जुमई के जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र सिंह पर रेप का आरोप।महिला ने जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह सहित सोनो प्रखंड अध्यक्ष रामानुज सिंह पर भी यौन शोषण का आरोप लगाया है।महिला के अनुसार उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया और वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया गया।

पटना: बिहार में जुमई के जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र सिंह पर सिपाही की नौकरी दिलाने के नाम महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. इस संबंध में महिला ने खैरा थाना को एक आवेदन देते हुए जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह और सोनो प्रखंड अध्यक्ष रामानुज सिंह पर यौन शोषण और ठगी का आरोप लगाया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने अपने आवेदन में यह भी बताया है कि दुष्कर्म का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी भी दी गई. महिला का आरोप है कि न सिर्फ उसका यौन शोषण किया गया बल्कि डेढ़ लाख रूपये भी ऐंठ लिये गये.

पुलिस ने शुरू की यौन उत्पीड़न और ठगी के मामले की जांच

महिला के इस आरोप के बाद जमुई के सियासी हलके में सनसनी मच गई है. वहीं, पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला ने कहा है कि दोनों नेताओं ने मिलकर उसका यौन शोषण किया. 

पीड़िता ने बताया कि दिसंबर 2020 में बिहार पुलिस में बहाली के लिए उससे हरेंद्र सिंह ने डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी. उसके बाद एक लाख रुपया दिया गया था फिर 45 हजार रुपये भी मेडिकल के नाम पर लिया गया. 

महिला ने पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा है कि उसे सिपाही की नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया गया था. नौकरी दिलाने के नाम पर हरेंद्र सिंह और रामानुज सिंह अक्सर बुलाते थे. इस दौरान दोनों ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. 

25 वर्षीय महिला ने बताया कि पैसा देने के बाद मेडिकल टेस्ट के नाम पर दोनों ने मुझे एक होटल में ले जाकर यौन शोषण भी किया गया. इस दौरान कई आपत्तिजनक तस्वीरें खिंची और वीडियो बनाया. पीड़िता ने बताया कि सिर्फ उसी के साथ नहीं बल्कि एक कम उम्र की लड़की को भी लाने के लिए कहा गया था. इसके लिए महिला ने अपने रिश्ते की एक लडकी तो तैयार किया था. लेकिन लडकी की समझदारी से उसकी आबरू बच गई थी. 

महिला के साथ वीडियो वायरल करने की धमकी देकर भी रेप

महिला के मुताबिक अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर भी कई दफे उसके साथ दुष्कर्म किया गया. महिला ने कहा कि अपना वीडियो वायरल होने के डर से वह खामोश रही. इसी बीच बिहार पुलिस की बहाली हो गई, लेकिन महिला की नौकरी नहीं हुई. तब महिला के पति ने कहा कि वह पैसे वापस मांग कर लाये. 

महिला दोनों से पैसे मांगने गई, लेकिन उसे भगा दिया गया. ऐसे में वह पुलिस के पास आई है. पीड़िता ने यह भी बताया है कि उसके पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते है. किसी तरह वह लोग कुछ पैसे जमा करके रखे थे, लेकिन नौकरी के नाम पर पैसे भी ठग की गई. 

इस संबंध में जमुई के एसपी डा. राकेश कुमार ने कहा कि महिला द्वारा आवेदन देकर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. अनुसंधान के बाद घटना से संबंधित जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

हरेंद्र सिंह ने आरोपों को बताया झूठा

इधर, हरेंद्र सिंह ने कहा कि महिला द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद और झूठा है. दो दिन पहले महिला अपने पति के साथ मेरे घर आई थी और सोनो कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामानुज सिंह से पैसा दिलाने की बात कह रही थी. 

महिला ने खुद स्वीकार किया है कि इस मामले से आप अलग हैं. मामले की जांच कर महिला को पैसा रामानुज से भी दिलाने की बात कही गई थी, जिसका साक्ष्य मेरे पास मौजूद है. राजनीतिक विद्वेष में ऐसी ओछी हरकत की जा रही है.

टॅग्स :बिहार समाचाररेपक्राइम न्यूज हिंदीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार