लाइव न्यूज़ :

बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी हुए साइबर ठगी के शिकार, लगा 90,000 रुपये का चूना

By एस पी सिन्हा | Updated: October 25, 2022 17:29 IST

बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी साइबर ठगी के शिकार हो गये हैं। साइबर अपराधियों ने सुबहानी के खाते से 90,000 रुपये उड़ा दिये।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में साइबर अपराधियों ने राज्य के मुख्य सचिव को भी नहीं बख्शा, उन्हें भी लगा दिया चूना साइबर ठगों ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के खाते से उड़ाए 90 हजार रुपये आर्थिक अपराध शाखा ने दबोचा साइबर ठगों को, बरामद किया मुख्य सचिव सुबहानी का सारा पैसा

पटना: बिहार में साइबर अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। राज्य में हर दिन कोई न कोई साइबर अपराध का शिकार हो रहा है। अब साइबर अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे अब बड़े- बड़े अधिकारियों को भी अपना शिकार बना रहे हैं।

इस बार तो साइबर अपराधियों ने राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के जेब में भी हाथ डालने की हिम्मत कर डाली। साइबर अपराधियों ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के बैंक खाता से पैसे उड़ा लिए हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत ईओयू को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद जालसाज को टीम ने धर दबोचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों ने आमिर सुबहानी के खाते से कुल 90,000 रुपये उड़ा लिये। हालांकि जालसाज पैसे की निकासी नहीं कर सका था। लेकिन गनीमत रही कि उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए ईओयू को इसकी जानकारी दी। 90, 000 रुपये को बैंक खाते में ब्लॉक कर दिया गया था। ईओयू की टीम ने तुरंत कारवाई करते हुए जालसाज के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है।

वहीं, घटना के सामने आने के बाद  सूबे के अन्य अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है कि आखिर कोई बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से धोखाधड़ी करने की हिम्मत कैसे कर सकता है? बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही बिहार के डीजीपी एसके सिंघल को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम पर कथित तौर से फर्जी कॉल करके गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार पर लगे शराब तस्करी से संबंधित केस को हटाने के लिए पैरवी की बात सामने आयी थी।

अभी डीजीपी सिंघल वाला वह मामला शांत हो पाता उससे पहले ही राज्य के एक और बड़े अधिकारी के साथ साइबर फ्रॉड की कोशिश से सूबे के प्राशानिक मशिनरी सवालों के घेरे में आ गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य में साइबर अपराध के साल 2016 में 309, साल 2017 में 433, साल 2018 में 374, साल 2019 में 1,050 एवं साल 2020 में 1,512 मामले दर्ज किए गए।

बिहार में ऑनलाइन लेनदेन पिछले 10 सालों में 15 से 20 गुना बढ़ गए हैं। इससे ज्यादा गति से साइबर अपराध के मामले 10 सालों में सौ गुना बढ़ गये हैं। प्रदेश के 40 पुलिस जिला में सबसे अधिक साइबर अपराध पटना में होता है। राष्ट्रीय स्तर पर साइबर अपराध की बात करें तो वर्ष 2021 में कुल 52,974 मामले दर्ज हुए। 2020 में यह संख्या 50,035 थी। एनसीआरबी की रिपोर्ट 2021 के अनुसार 2021 में पांच फीसदी अपराध बढ़ा। 2019 से तुलना करें तो साइबर क्राइम में 15 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई।

टॅग्स :Bihar Policeक्राइमक्राइम न्यूज हिंदीcrime news hindi
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या

भारतबिहार में भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से पिछले छह महीनों में गायब हो गईं 100 से अधिक लड़कियां, लाखों-करोड़ों का मुनाफा कमा रहे हैं मानव तस्कर

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

क्राइम अलर्टBhiwandi: दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल न लाने पर महिला को दिया गया तीन तलाक, पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज