पटनाः बिहार की राजधानी पटना स्थित आईआईटी में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। होली के दिन हुई इस छापेमारी से हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक आईआईटी संस्थान में सीबीआई की टीम ने लगभग चार घंटे तक छापेमारी की। बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने अपने साथ कई महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज ले गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने यह छापेमारी आईआईटी पटना में चल रहे एक ऑनलाइन कोर्स में कथित अनियमितताओं की शिकायतों के बाद की है। इस बारे में कई छात्रों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र और ईमेल के माध्यम से इस गड़बड़ी की शिकायत की थी।
छात्रों ने मेल और पत्र में आरोप लगाया था कि यहां ऑनलाइन कोर्स नियमों के विरुद्ध चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ छात्रों ने छह महीने पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में इस गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अब केंद्रीय एजेंसी ने मामले की जांच शुरू की। हालांकि, इस मामले पर आईआईटी प्रशासन या सीबीआई के किसी भी अधिकारी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।