लाइव न्यूज़ :

बांका में निर्भया कांडः आठ वर्षीया मासूम के साथ हैवानियत, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, मृत बच्ची की एक आंख दरिंदों ने निकाली

By एस पी सिन्हा | Updated: March 21, 2022 18:52 IST

बिहार में बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र का मामला है. जघन्य वारदात में शामिल सभी आरोपित मृत नाबालिग पीड़िता के पिता से भी अधिक उम्र के हैं.

Open in App
ठळक मुद्देशव के पास कुत्ते के झुंड भी मंडराने लगे थे.आंख को फोड़ दिया और हत्या कर बालू से ढंक दिया गया था.मामले में तीन मुख्य अभियुक्तों में से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पटनाः बिहार में बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली व मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात घटित हुई है. जहां मात्र 8 साल की बच्‍ची के साथ हुई दरिंदगी ने दिल्‍ली के निर्भया सामूहिक दुष्‍कर्म व हत्‍याकांड की याद दिला दी है.

मासूम बच्ची को दरिंदों ने टोटो गाड़ी से अगवा कर ना सिर्फ अपनी हवस का शिकार बनाकर उस मासूम की इज्जत को तार-तार कर दिया, बल्कि क्रूरतापूर्वक उसकी हत्या भी कर दी. चर्चा है कि मृत बच्ची की एक आंख भी दरिंदों ने निकाल ली थी. इस घटना के बाद लोगों के बीच जबर्दस्त आक्रोश देखा जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जघन्य वारदात में शामिल सभी आरोपित मृत नाबालिग पीड़िता के पिता से भी अधिक उम्र के हैं. शनिवार से गायब मासूम का शव चांदन स्टेशन के समीप रेल लाइन के बगल स्थित नाला से नि:र्वस्त्र बालू से ढंके हालत में बरामद हुआ. बताया जाता है कि चांदन बाजार में होली के दिन ही करीब दो बजे खाना खाने के बाद आठ वर्षीया मासूम बच्ची अपने पांच वर्षीय भाई के साथ दुर्गा मंदिर की तरफ खेलते हुए पहुंच गई थी. जहां लाल रंग की टोटो पर सवार तीन-चार दरिंदों की काली नजर उस मासूम बच्ची पर पड़ी.

फिर उन दरिंदों ने मासूम बच्ची को टोटो पर बैठा लिया, जबकि उसके भाई को उसी जगह छोड़ दिया. चांदन रेलवे स्टेशन के बगल स्थित रेल लाइन के किनारे सुनसान जगह पर नाला के समीप घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना को अंजाम देने के बाद उसके आंख को फोड़ दिया और हत्या कर बालू से ढंक दिया गया था. शव के पास कुत्ते के झुंड भी मंडराने लगे थे.

हालांकि इस मामले में तीन मुख्य अभियुक्तों में से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. तीसरे फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इधर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की. फिर गिरफ्तार आरोपितों से गहन पूछताछ भी की.

वहीं, इस घटना के विरोध में चांदन की स्कूली छात्राओं व महिला अभिभावकों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग को चांदन में जाम करते हुए नारे युक्त तख्तियां हाथों में लेकर पीड़िता को न्याय की गुहार लगाते हुए सभी दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग भी की.

इस बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने बिहार में प्रशासनिक अराजकता का आरोप लगाते हुए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर इसे कानून-व्यवस्था के मरण के साथ समाज के पतन का भी द्योतक बताया है. साथ ही यह भी लिखा कि इससे बेपरवाह मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाज सुधार यात्रा की पिपडी बजा रहे हैं.

तेजस्‍वी यादव ने इस घटना को निर्भया जैसी जघन्य व दिल दहलाने वाली वारदात बताया है. उन्होंने आगे लिखा है कि एक मासूम बच्ची का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी आंख फोड दी गई तथा हत्या कर शव को गंदे नाले के समीप रेत में गाड़ दिया गया. बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है और मुख्‍यमंत्री येन-केन-प्रकारेण अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं.

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीबिहारपटनारेपहत्या
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार