Baba Siddique Murder: मुंबई पुलिस ने रविवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को हुई गोलीबारी की घटना से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी साझा की। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद तीन आरोपियों ने एनसीपी नेता पर गोलीबारी की और वे अपने साथ मिर्च स्प्रे लेकर आए थे। तीनों आरोपियों को पता था कि सिद्दीकी पर उनकी गाड़ी में गोली चलाना मुश्किल होगा, इसलिए उन्होंने सिद्दीकी पर गोली चलाने से पहले मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी। हालांकि, तीसरे आरोपी शिव कुमार गौतम ने सीधे फायरिंग शुरू कर दी, जो फिलहाल फरार है।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि गोलीबारी की घटना में एक और व्यक्ति घायल हुआ है। इस बीच, मामले के चौथे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है। मुंबई पुलिस के मुताबिक चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है और उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।