लाइव न्यूज़ :

CoWIN पोर्टल से डेटा लीक करने का आरोपी बिहार से गिरफ्तार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 22, 2023 14:31 IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने CoWIN पोर्टल से कथित डेटा लीक मामले में एक आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी की मां की मां बिहार के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं।

Open in App
ठळक मुद्देCoWIN पोर्टल से कथित डेटा लीक मामले में शामिल आरोपी बिहार से गिरफ्तारदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी को दबोचा, मां से भी कर रही है पूछताछपुलिस के मुताबिक आरोपी ने CoWIN पोर्टल से डेटा चुराया और टेलीग्राम पर अपलोड कर दिया

पटना: कोरोना महामारी के खिलाफ चलाये गये टीकाकरण अभियान के लिए बनाए गये CoWIN पोर्टल से कथित डेटा चोरी के आरोपी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये शख्स पर आरोप है कि उसने CoWIN पोर्टल से टीकाकरण में शामिल हुए लोगों की गोपनीय जानकारी चुराई और उसे सोशल प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर अपलोड कर दिया।

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बिहार से गिरफ्तार किये गये आरोपी की मां राज्य के स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने मां के जरिये ही कथिततौर पर डेटा चोरी को अंजाम दिया है। इस कारण पुलिस आरोपी की मां से भी पूछताछ कर रही है। आरोपी को टेलीग्राम बॉट बनाने के बाद पुलिस ने उसके बिहार स्थित आवास से गिरफ्तार किया है।

बीते हफ्ते यह सनसनीखेज जानकारी सामने आयी थी कि CoWIN एप पर कोरोना का टीका लगवाने के लिए पंजीकृत हुए लाभार्थियों द्वारा मुहैया कराई गई गोपनीय जानकारी लीक की गई है। पड़ताल पर पत चला कि कथित डेटा को टेलीग्राम बॉट से एक्सेस किया गया था, जिसमें पोर्टल पर पंजीकृत लोगों के लिंग, जन्मतिथि, आधार कार्ड, पता, टीकाकरण के लिए केंद्र आदि जैसे डेटा सुरक्षित थे।

विवाद के तूल पकड़ने के बाद 12 जून को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई, जिसमें इस बात का दावा किया गया कि टेलीग्राम बॉट द्वारा CoWIN के एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस का उपयोग नहीं किया जा रहा था।

इसके साथ ही केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मामले में सपाई देते हुए कहा कि नोडल साइबर सुरक्षा एजेंसी भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम ने कथित डेटा लीक मामले की समीक्षा की है और पाया कि CoWIN पोर्टल से किसी भी तरह के डेटा लीक नहीं हुआ है।

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने मामले में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि टेलीग्राम बॉट पहले से लीक किये गये CoWIN डेटाबेस का दुरुपयोग कर रहा था। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने अपनी तहकीकात के बाद कहा कि उन्होंने भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम के साथ मिलकर मामले की जांच की और टेलीग्राम प्लेटफॉर्म से बॉट और उसके निर्माता के बारे में पूरा विवरण देने के लिए कहा है।

मामले की जांच में शामिल एक अधिकारी ने कहा, "आरोपी तक पहुंचने के लिए तकनीकी निगरानी का उपयोग किया गया और बिहार स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया है। चूंकि उसकी मां स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है, इस कारण हमें संदेह है कि CoWIN पोर्टल में की गई सेंधमारी में आरोपी की मां सहायक हो सकती है। इस कारण से हम आरोपी की मां से भी पूछताछ कर रहे हैं।"

टॅग्स :दिल्ली पुलिसबिहारCorona
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार