नई दिल्ली, 13 मई। आईपीएल 2018 में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम रखा। तो वहीं दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर नें 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स को हरा दिया।
कोहली ने दिल्ली को उसके होम ग्राउंड पर दी मात
आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को उसके होम ग्राउंड पर आईपीएल 2018 के 45वें मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे। बैंगलोर ने इस लक्ष्य को 19 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली 12 मैचों में तीन जीत के साथ आठ टीमों की पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। वहीं बैंगलोर कुल 11 मैचों में चार जीत के साथ सातवें स्थान पर है और प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
कोलकाता ने पलटवार कर प्लेऑफ की उम्मीद रखी बरकरार
सुनील नरेन (75) और दिनेश कार्तिक (50) की शानदार बल्लेबाजी के बाद आंद्रे रसेल (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रनों से हरा दिया। 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 214 रन बना पाई। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे। यह आईपीएल 2018 का सबसे बड़ा स्कोर था। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
MI vs RR: हारने वाली टीम प्लेऑफ के दौर से होगी बाहर
हार के सिलसिले को तोड़कर लगातार तीन जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस का सामना होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स से होगा। मुंबई की टीम राजस्थान को हराकर प्लेऑफ की ओर अगला कदम बढ़ाने के इरादे से उतरेगी। तो वहीं राजस्थान की टीम मुंबई को मात देकर अपनी राह आसान करने की कोशिश में होगी। दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं और इस मैच में हार उन्हें अंतिम-4 की दौड़ से बाहर कर सकती है।
हैदराबाद और चेन्नई के बीच होगी श्रेष्ठता की जंग
दिग्गजों के मुकाबले में रविवार को महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स जब शीर्ष पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की करने की होगी। चेन्नई को प्लेआफ में पहुंचने के लिए तीन में से एक मैच जीतना है जबकि हैदराबाद प्लेऑफ में जगह बना चुका है। दो साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल में लौटी चेन्नई ने पहले छह में से पांच मैच जीते लेकिन फिर गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से हार गई। अब उसके 11 मैचों में 14 अंक है और उसे बाकी तीन में से सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत है।
पाकिस्तान के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी मंसूर अहमद का निधन
पाकिस्तान को विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले हॉकी गोलकीपर मंसूर अहमद का लंबे समय तक दिल की बीमारी से जूझने के बाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। ओलंपिक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले 49 साल के अहमद पिछले काफी समय से दिल में लगे पेसमेकर और स्टेंट से परेशान थे। उन्होंने हृदय प्रत्यारोपण के लिए भारत से भी संपर्क किया था। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
नडाल का 50 सेट जीत का जादुई सफर थमा, गंवाया नंबर एक का ताज
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल का क्ले कोर्ट पर लगातार 50 सेट जीत का सिलसिला थम गया है। नडाल को शुक्रवार को मैड्रिड मास्टर्स के क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हरा दिया। ये क्ले कोर्ट पर नडाल की पिछले लगभग एक साल में पहली हार है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
आयरलैंड vs पाकिस्तान: टेस्ट क्रिकेट के 141 सालों में पहली बार बना ये रिकॉर्ड
आयरलैंड ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ऐतिहासिक टेस्ट मैच के पहले दिन बिना एक भी गेंद फेंके एक खास रिकॉर्ड बना दिया। डबलिन में खेले जा रहे आयरलैंड के इस पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और टॉस तक नहीं हो सका। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
कोहली के आयरलैंड के खिलाफ टी20 खेलने को लेकर कंफ्यूजन जारी
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के इंग्लैंड दौरे की तैयारी के मद्देनजर जून में काउंटी टीम सरे के लिए खेलेंगे। जून में कोहली को सरे के साथ तीन चार दिनी मैच खेलने हैं। लेकिन सरे के आखिरी मैच की तारीखें आयरलैंड के साथ होने वाले दो टी20 मैचों की तारीखों से टकरा रही हैं, जिससे इस बात को लेकर कंफ्यूजन पैदा हो गई है कि कोहली इस दौरान टीम इंडिया के लिए खेलेंगे या सरे के लिए। (यहां पढ़ें पूरी खबर)