IPL 2018: बैंगलोर ने दिल्ली पर दर्ज की लगातार पांचवीं जीत, कोहली-डिविलियर्स ने किया कमाल

आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जूझ रही बैंगलोर ने दिल्ली को उसके होम ग्राउंड पर 5 विकेट से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: May 12, 2018 11:56 PM2018-05-12T23:56:50+5:302018-05-13T00:28:00+5:30

IPL 2018, DD vs RCB: Royal Challengers Bangalore beat Delhi Daredevils by 5 Wickets | IPL 2018: बैंगलोर ने दिल्ली पर दर्ज की लगातार पांचवीं जीत, कोहली-डिविलियर्स ने किया कमाल

IPL 2018, DD vs RCB: Royal Challengers Bangalore beat Delhi Daredevils by 5 Wickets

googleNewsNext

नई दिल्ली, 12 मई। आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) को उसके होम ग्राउंड पर आईपीएल 2018 के 45वें मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करेत हुए ऋषभ पंत (61) और अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा (46) के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 181 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। बैंगलोर ने एबी डिविलियर्स (नाबाद 72) और कप्तान विराट कोहली (70) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के बूते एक ओवर पहले पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

दिल्ली  12 मैचों में तीन जीत के साथ आठ टीमों की पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। वहीं बैंगलोर कुल 11 मैचों में चार जीत के साथ सातवें स्थान पर है। दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल में बैंगलोर के खिलाफ अपने हार के सिलसिले को नहीं तोड पाई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 17 अप्रैल 2016 के बाद डेयरडेविल्स से कोई मैच नहीं गंवाया है। दिल्ली के खिलाफ यह लगातार पांचवीं जी है।

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर को शुरुआत बेहद खराब रही और 18 रनों पर ही उसके दोनों सलाम बल्लेबाजों पार्थिव पटेल (6) तथा मोइन अली (1) को पवेलियन लौट गए। अली को छह के कुल स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया तो पार्थिव पटेल को अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे संदीप लमिचाने ने आउट किया। 

दो विकेट गिरने के बाद कोहली और डिविलियर्स की जोड़ी ने दिल्ली के गेंदबाजों को और हावी नहीं होने दिया। दोनों ने तीसरे विकेट लिए 118 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत आसान कर दी। कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 40 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके तथा तीन छक्के लगाए। उन्हें अमित मिश्रा ने 136 के कुल स्कोर पर पंत के हाथों कैच कराया। मनदीप सिंह (13) 158 के कुल स्कोर पर आउट हुए। सरफारज खान (11) के रूप में बेंगलोर ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना पांचवां विकेट खोया। डिविलियर्स ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मार अपनी टीम को जीत दिलाई। अपनी नाबाद पारी में डिविलियर्स ने 37 गेंदों का सामना करते हुए छह छक्के और चार चौके लगाए।


इससे पहले दिल्ली की टीम ने ऋषभ पंत (61) और अंतिम ओवरों में अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी से 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों के 16 के कुल स्कोर आउट हो गए। युजवेंद्र चहल ने पृथ्वी शॉ (2) और जेसन रॉय (12) को पवेलियन भेजा। इसके बाद ऋषभ पंत ने दिल्ली को खराब शुरुआत से बाहर निकाला और कप्तान श्रेयस अय्यर (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर टीम के अच्छे स्कोर की उम्मीदों को जिंदा रखा।

34 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के मारने वाले पंत को मोइन अली ने डिविलियर्स के हाथों कैच कराया। पंत का विकेट 109 के कुल स्कोर पर गिरा। पंत के जाने के बाद कप्तान अय्यर भी 120 के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर विराट कोहली द्वारा लपके गए। पंत के जाने के बाद एक समय लग रहा था कि दिल्ली 150 के कुल स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा ने अंत में 19 गेंदों में चार छक्के और तीन चौकों की मदद से तूफानी पारी खेल दिल्ली को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 181 रनों तक पहुंचा दिया। विजय शंकर ने उनका बखूबी साथ दिया और 20 गेंदों में दो चौकों की मदद से 21 रन बनाए।

Open in app