IPL 2018: कोलकाता ने पलटवार कर प्लेऑफ की उम्मीद रखी बरकरार, पंजाब को 31 रनों से हराया

सुनील नरेन-दिनेश कार्तिक की शानदार बल्लेबाजी के बाद आंद्रे रसेल की शानदार गेंदबाजी के बाद कोलकाता ने पंजाब को 31 रनों से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: May 12, 2018 08:00 PM2018-05-12T20:00:21+5:302018-05-12T20:32:49+5:30

IPL 2018, KXIP vs KKR: Kolkata Knight Riders beat Kings XI Punjab by 31 runs | IPL 2018: कोलकाता ने पलटवार कर प्लेऑफ की उम्मीद रखी बरकरार, पंजाब को 31 रनों से हराया

IPL 2018, KXIP vs KKR: Kolkata Knight Riders beat Kings XI Punjab by 31 runs

googleNewsNext

इंदौर, 12 मई। सुनील नरेन (75) और दिनेश कार्तिक (50) की शानदार बल्लेबाजी के बाद आंद्रे रसेल (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रनों से हरा दिया। 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 214 रन बना पाई। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे। यह आईपीएल 2018 का सबसे बड़ा स्कोर था।

इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ कोलकाता की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई और अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। कोलकाता की अब तक 12 मैचौं में यह छठी जीत है और उसके खाते में 12 प्वाइंट्स हैं। वहीं पंजाब की टीम की 11 मैचों में यह पांचवीं हार है और उसके खाते में भी 12 अंक हैं।

246 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को क्रिस गेल (21) और केएल राहुल (66) की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 5.4 ओवरों में 57 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने गेल को पवेलियन भेजा। इसके बाद रसेल ने अगली गेंद पर मयंक अग्रवाल को बिना खाता खोले आउट कर दिया। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा, लेकिन केएल राहुल तेजी से रन बनाने की कोशिश में लगे रहे।

पंजाब का तीसरा विकेट 79 के कुल स्कोर पर गिरा और करुण नायर सिर्फ तीन रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हुए। यहां से एरॉन फिंच और राहुल ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन सुनील नरेन ने गेंद से कमाल दिखाते हुए राहुल को 93 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 29 गेंदों की पारी में दो चौके और सात छक्के लगाए।

कुलदीप यादव ने अक्षर पटेल को 19 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। पंजाब ने 119 रनों के कुल स्कोर पर अपने पांच विकेट खो दिए थे और टीम पर बड़े हार का खतरा मंडराने लगा था। इसके बाद बल्लेबाजी की जिम्मदारी संभाली कप्तान अश्विन ने और 22 गेंदों में चार चौके और तीन चौकों की मदद से 45 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। एंड्रयू टाई ने 10 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली। कोलकाता के लिए रेसल ने तीन विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा को दो सफलताएं मिलीं, जबकि नरेन, कुलदीप और पीयूष चावला को एक-एक विकेट मिला।


इससे पहले कोलकाता के लिए ओपनिंग करने आए सुनील नरेन और क्रिस लिन ने धीमी शुरुआत दी, बाद में तेजी से रन बनाकर टीम के स्कोर को 245 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए मुजीब की दूसरी गेंद पर नरेन ने बड़ा शॉट खेला जो सीधा मुजीब के पास गया। कैच नहीं हो सका, लेकिन मुजीब चोटिल होकर बाहर चले गए। अश्विन ओवर पूरा करने आए और आते ही नरेन ने उन पर शानदार छक्का और फिर चौका मारा।

सुनील नरेन और क्रिस लिन ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 53 रन जोड़ें, लेकिन दूसरी गेंद पर एंड्रयू टाई लिन को आउट कर केकेआर को पहला झटका दिया। लिन ने 17 गेंदों में दो छक्के और दो चौकों की मदद से 27 रन बनाए। इसके बाद सुनील नरेन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी। नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर नरेन ने इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। अपना पचासा पूरा करने के लिए नरेन ने 26 गेंदें खेली।

सुनील नरेन और रॉबिन उथप्पा ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े, लेकिन एंड्रयू टाई ने राहुल के हाथों नरेन को कैच आउट करा कोलकाता को 128 के कुल स्कोर पर दूसरा झटका दिया। एक रन बाद उथप्पा भी टाई की गेंद पर मोहित शर्मा को कैच देकर पवेलियन लौट लिए। उन्होंने 17 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। इसके बाद आंद्रे रसेल ने महज 14 गेंदों में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 31 रनों की पारी खेली। रसेल का विकेट 205 के कुल स्कोर पर गिरा।

रसेल ने कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 31 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी की। कार्तिक ने 23 गेंदों की अपनी अर्धशतकीय पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। कार्तिक का विकेट आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा। शुभमन गिल आठ गेंदों में तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की ओर से एंड्रयू टाई ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जबकि बरिंदर सरन और मोहित शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

Open in app