नडाल का 50 सेट जीत का जादुई सफर थमा, गंवाया नंबर एक का ताज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 12, 2018 01:44 PM2018-05-12T13:44:41+5:302018-05-12T13:44:41+5:30

Rafael Nadal: राफेल नडाल की क्ले कोर्ट पर लगातार 50 सेट जीत का सिलसिला थम गया है, मैड्रिड ओपन में हारे

Rafael Nadal Magical Clay Court run Ended By Dominic Thiem in Madrid Open | नडाल का 50 सेट जीत का जादुई सफर थमा, गंवाया नंबर एक का ताज

राफेल नडाल

नई दिल्ली, 12 मई: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल का क्ले कोर्ट पर लगातार 50 सेट जीत का सिलसिला थम गया है। नडाल को शुक्रवार को मैड्रिड मास्टर्स के क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हरा दिया। ये क्ले कोर्ट पर नडाल की पिछले लगभग एक साल में पहली हार है। 

मोंटे कार्लो और बार्सिलोना का खिताब 11 बार जीतकर मैड्रिड ओपन में अपने खिताब की रक्षा के लिए पहुंचे नडाल की क्वॉर्टर फाइनल में थीम के खिलाफ एक नहीं चली। थीम 2017 के मैड्रिड ओपन के फाइनल में नडाल से हार गए थे। संयोग से थीम ने ही करीब 12 महीने पहले नडाल को क्ले कोर्ट पर आखिरी बार इटैलियन ओपन में हराया था।

इससे पहले नडाल ने मैड्रिड ओपन में गुरुवार को डिएगो श्वार्ट्जमैन को हराकर क्ले कोर्ट पर अपना लगातार 50वां सेट जीतते हुए जॉन मैक्नेरो के 1984 में बनाए गए 49 सेट जीत के 34 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था। पांच बार के मैड्रिड ओपन विजेता नजाल ने श्वार्ट्जमैन के खिलाफ जीत के साथ ही क्ले कोर्ट पर अपना लगातार 21वां सेट जीता था। (पढ़ें: नडाल ने लगातार 50वां सेट जीतकर रचा इतिहास, तोड़ा जॉन मैक्नेरो का 34 साल पुराना रिकॉर्ड)

इस हार के साथ ही नडाल ने दुनिया के एक नंबर एक खिलाड़ी का ताज भी गंवा दिया और अब सोमवार को जारी होने वाली ताजा रैंकिंग में रोजर फेडरर का नंबर एक खिलाड़ी बनना तय हो गया हैं।

इस हार के बाद अब नडाल इस महीने के अंत में होने वाले फ्रेंच ओपन में 11वीं बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे।

Web Title: Rafael Nadal Magical Clay Court run Ended By Dominic Thiem in Madrid Open

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे