पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज खिलाड़ी का निधन, खेले थे 338 इंटरनेशनल मैच

By भाषा | Published: May 12, 2018 08:55 PM2018-05-12T20:55:29+5:302018-05-12T20:55:29+5:30

पाकिस्तान को विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले मंसूर अहमद का लंबे समय तक दिल की बीमारी के बाद के एक अस्पताल में निधन हो गया।

Pakistan hockey legend Mansoor Ahmed dies | पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज खिलाड़ी का निधन, खेले थे 338 इंटरनेशनल मैच

Pakistan hockey legend Mansoor Ahmed dies

कराची, 12 मई। पाकिस्तान को विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले हॉकी गोलकीपर मंसूर अहमद का लंबे समय तक दिल की बीमारी से जूझने के बाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। 

ओलंपिक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले 49 साल के अहमद पिछले काफी समय से दिल में लगे पेसमेकर और स्टेंट से परेशान थे। उन्होंने हृदय प्रत्यारोपण के लिए भारत से भी संपर्क किया था।

पाकिस्तान के लिए 388 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस महान खिलाड़ी को 1994 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा। 

उन्होंने फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ पेनाल्टी शूट में गोल का बचाव कर पाकिस्तान को विश्व विजेता बनाया था। इसी साल उन्होंने चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में जर्मनी के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट का बचाव किया था जिससे पाकिस्तान इसका विजेता बना था। 

Web Title: Pakistan hockey legend Mansoor Ahmed dies

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे