Pakistan vs Bangladesh ICC Champions Trophy 2025: 3 मैच, 2 हार और 1 रद्द?, 1-1 अंक से साथ चैंपियन्स ट्रॉफी से विदा पाकिस्तान और बांग्लादेश!

Pakistan vs Bangladesh Highlights, ICC Champions Trophy 2025 Match called off due to rain in Rawalpindi: मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच बृहस्पतिवार को लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया।        

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 27, 2025 18:16 IST

Open in App
ठळक मुद्देPakistan vs Bangladesh ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और बांग्लादेश पहले दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। Pakistan vs Bangladesh ICC Champions Trophy 2025: टीमों ने अंक बांटकर अपना अभियान निराशाजनक तरीके से समाप्त किया।Pakistan vs Bangladesh ICC Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

Pakistan vs Bangladesh Highlights, ICC Champions Trophy 2025 Match called off due to rain in Rawalpindi: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने अभियान का अंत 1-1 अंक के साथ किया। पाकिस्तान और बांग्लादेश का चैंपियन्स ट्रॉफी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गयीं थी। इससे पहले मंगवलार को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। पाकिस्तान और बांग्लादेश अपने शुरुआती दो ग्रुप मैच गंवाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

 

चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में गलतियों के लिए बहुत कम गुंजाइश होती है लेकिन मेजबान पाकिस्तान ने पहले दोनों मैच में लचर प्रदर्शन किया तथा न्यूजीलैंड और भारत से करारी हार झेलने के बाद उसका अपनी धरती पर चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया। यही कहानी बांग्लादेश की रही जिससे इन दोनों टीमों के बीच होने वाला मैच औपचारिक रह गया है।

पाकिस्तान 29 साल बाद किसी वैश्विक प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है, लेकिन टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब देश के क्रिकेट ढांचे में आमूल चूल बदलाव करने की मांग उठ रही है। यह लगातार तीसरा अवसर है, जबकि पाकिस्तान सीमित ओवरों की क्रिकेट के किसी वैश्विक प्रतियोगिता के पहले दौर में बाहर हो गया।

इससे पहले 2023 में वनडे विश्व कप और 2024 में टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान की टीम पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी। ऐसे समय में जबकि अन्य टीम बेखौफ और आक्रामक रवैया अपना रही है तब लगता है कि पाकिस्तान अतीत में जी रहा है। उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बेहद रक्षात्मक रवैया अपना रहे हैं।

अपने बल्लेबाजों के इस तरह के रवैए के कारण पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी में 161 और भारत के खिलाफ दुबई में 147 ऐसी गेंद खेली जिन पर रन नहीं बने। बल्लेबाजों के गलत शॉट का चयन, खराब क्षेत्र रक्षण और खिलाड़ियों के चोटिल होने से भी पाकिस्तान की परेशानियां बढ़ी। सलामी बल्लेबाज फखर जमां चोट के कारण बाहर हो गए।

टीम में लिए गए इमाम उल हक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। पाकिस्तान की बल्लेबाजी का मुख्य आधार बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं लेकिन यह दोनों अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था लेकिन उन्होंने बेहद धीमी बल्लेबाजी की जिसके लिए उनकी कड़ी आलोचना हुई। 

मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का ग्रुप ए मैच बृहस्पतिवार को यहां लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। पाकिस्तान और बांग्लादेश अपने पहले दो ग्रुप मैचों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। दोनों टीमों को इस मैच से सांत्वना जीत की तलाश थी लेकिन बारिश ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया।

पाकिस्तान के लिये यह अधिक निराशाजनक रहा क्योंकि वह 29 साल के लंबे अंतराल पर किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है । उसे अपने शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन जबकि चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ छह विकेट की करारी शिकस्त मिली थी। लगातार बारिश के कारण मैदान के कई हिस्सों में पानी जमा हो गया था।

 मौसम में सुधार नहीं होने के कारण मैच अधिकारियों ने निर्धारित समय से लगभग दो घंटे बाद खेल रद्द कर दिया। खराब मौसम के कारण टॉस भी नहीं हो सका।  इस सप्ताह की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद रावलपिंडी में यह दूसरा मैच है जिसे एक भी गेंद फेंके बिना रद्द किया गया है।

बारिश के कारण खेल रद्द होने से घरेलू प्रशंसक निराश हो गए, क्योंकि उन्हें रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेल शुरू होने की उम्मीद थी। टीम के निराशाजनक अभियान के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने प्रसारकों से कहा, ‘‘ हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे और अपने देश के बेहतर खेल दिखाना चाहते थे।

हम से उम्मीदें बहुत ज्यादा थी लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यह हमारे लिए निराशाजनक है।’’ उन्होंने भविष्य के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘आप अपनी गलतियों से सीख सकते हैं। हमने पिछले कुछ मैचों में गलतियां की हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अब न्यूजीलैंड जा रहे हैं और उम्मीद है कि वहां अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।

जो गलतियां हमने यहां पाकिस्तान में न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी, हम उससे सीख सकते हैं। और हम न्यूजीलैंड में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’’ पाकिस्तान के सहायक कोच अजहर महमूद ने कहा कि भारत के खिलाफ उनकी टीम ने खुद पर काफी दबाव बना लिया था। उन्होंने कहा कि कुछ अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने से भी टीम का अभियान प्रभावित हुआ।

महमूद ने कहा, ‘‘हम इस टूर्नामेंट में अच्छा नहीं खेले। हमने इस प्रारूप में अच्छी क्रिकेट खेली है लेकिन चोटों के कारण टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा। भारत के खिलाफ हमने खुद पर काफी दबाव बना लिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हमें कहां सुधार करने की जरूरत है। यह सब मैच की परिस्थितियों के मुताबिक ढ़लने में विफल रहे।

यह अहम मैचों में जिम्मेदारी लेने के बारे में है। ये परिणाम हमारे लिये भी आश्चर्यजनक रहे हैं।’’ इस पूर्व हरफनमौला ने कहा कि लोगों को खिलाड़ियों पर भरोसा बनाए रखने की जरूरत है। महमूद ने कहा, ‘‘हमें उस प्रतिभा के साथ बने रहना होगा जिसकी हमने पहचान की है ताकि वे भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सके।’’

पाकिस्तान को फखर जमां और सईम अयूब जैसे खिलाड़ियों के चोटिल होने से निराशा का सामना करना पड़ा। रिजवान ने कहा, ‘‘ इन खिलाड़ियों ने पिछले कुछ महीनों से ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे में शानदार प्रदर्शन किया था। कोई अहम खिलाड़ी अचानक चोटिल होता है तो टीम का सामंजस्य गड़बड़ा जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह कोई बहाना नहीं है लेकिन हम अपनी गलतियों से सीखेंगे। हम सभी बहुत निराश हैं। हम सभी यहां देश के लिए हैं। पाकिस्तान हमारी प्राथमिकता है और हमसे उम्मीदें बहुत अधिक हैं। हम निराश हैं और स्वीकार कर रहे हैं कि हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उम्मीद है कि हम और कड़ी मेहनत करेंगे और वापसी करेंगे।’’

बांग्लादेश के लिए भी यह आत्ममंथन का समय है। टीम ने भारत और न्यूजीलैंड को कुछ हद तक टक्कर दी लेकिन दबाव के क्षणों में बिखर गया। टीम के कप्तान नजमुल हसन शांटो ने कहा, ‘‘मैं बहुत निराश हूं। हम वास्तव में यह मैच खेलना चाहते थे लेकिन मौसम हमारे नियंत्रण में नहीं है। हमने हालांकि दोनों मैचों में लंबे समय तक पकड़ बनाए रखी वह हमारे लिए काफी प्रेरणादायक था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि हम अपनी गलतियों से सीख सकते हैं। हम एक उचित योजना बनाएंगे और उसे क्रियान्वित करेंगे।’’ उन्होंने टीम के तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘हम हमेशा अपनी तेज गेंदबाजी इकाई के साथ संघर्ष करते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में बहुत सारे तेज गेंदबाज सामने आ रहे हैं। तास्किन, राणा जैसे खिलाड़ी आ रहे हैं। मुस्तफिजुर पहले से मौजूद हैं। हमारे पास बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। मुझे उम्मीद है कि वे अपना काम करेंगे और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’’

टॅग्स :चैंपियंस ट्रॉफीपाकिस्तान क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डआईसीसीPCB

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या