NZ vs BAN, CT 2025: न्यूजीलैंड बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा, पाकिस्तान का भी काम तमाम, भारत ने किया क्वालिफाई

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के द्वारा दिए गए 237 रनों के आसान लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Updated: February 24, 2025 22:27 IST

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड ने सोमवार को रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज कीरचिन रविंद्र ने 95 गेंदों में शतक लगाया और 105 गेंदों में 112 रन बनाएन्यूजीलैंड और भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए किया क्वालिफाई

NZ vs BAN, Champions Trophy 2025: रचिन रविंद्र की शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने सोमवार को रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के द्वारा दिए गए 237 रनों के आसान लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रचिन रविंद्र ने 95 गेंदों में शतक लगाया और 105 गेंदों में 112 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि तब तक कीवी टीम जीत के करीब पहुंच चुकी थी। पहले डेवन कॉन्वे और फिर टॉम लैथम ने उनका भरपूर साथ दिया।

कॉन्वे ने बल्ले से 30 रन जोड़े। जबकि लैथम ने 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। रचिन उस समय बल्लेबाजी करने आए जब न्यूजीलैंड 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 रन पर 2 विकेट गंवा चुका था। बाद में उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की और टॉम लैथम के साथ 129 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वहीं ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रैकवेल ने नाबाद रहकर गेम को फिनिश किया। 

इससे पहले बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 236 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने सर्वाधिक 77 रन बनाए जबकि जाकिर अली ने 45 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने चार जबकि विल ओरोर्के ने दो विकेट चटकाए। 

इस जीत के साथ जहां न्यूजीलैंड और भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है तो वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश का सफर भी समाप्त हो गया है। दरअसल, न्यूजीलैंड की यह दूसरी जीत है। जबकि भारत भी दो मैच जीत चुका है। अब दोनों (भारत-न्यूजीलैंड) का मुकाबला 02 मार्च को दुबई में होगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि ग्रुप ए में कौनसी टीम नंबर बन रही। 

टॅग्स :चैंपियंस ट्रॉफीन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या