बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्म-शताब्दी 'बोंगोबंधू' के अवसर पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच दो टी20 मैचों का आयोजन करेगा। यह मैच अगले साल मार्च में खेले जाएंगे, जिसको आईसीसी ने आधिकारिक मान्यता दे दी है।
इस बीच यह सवाल सामने आ रहा था कि जब एशिया इलेवन का चुनाव होगा तब उसमें क्या भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल होंगे। इस बारे में अब बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के खिलाड़ी एक साथ एशिया इलेवन में खेलते नहीं दिखाई देंगे, क्योंकि इस टीम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाएगा।
आईएएनएस से बात करते हुए बीसीसीआई के संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज ने कहा, 'हम इस बात से अवगत हैं कि एशिया इलेवन में पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी नहीं होगा। इसलिए, दोनों देशों के एक साथ आने या एक दूसरे को चुनने का कोई सवाल ही नहीं है।'
जयेश जॉर्ज ने साफ किया कि एशिया इलेवन टीम में शामिल होने वाले भारत के पांच खिलाड़ियों को लेकर फैसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली करेंगे। वहीं खिलाड़ी एशिया इलेवन का हिस्सा होंगे।'