IPL 2018: प्रचंड फॉर्म में लौटे युवराज सिंह, 12 छक्के जड़ते हुए ठोक डाले 125 रन

Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने आईपीएल से पहले एक प्रैक्टिस मैच में 12 छक्के जड़ते हुए ठोका तूफानी शतक

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 05, 2018 5:15 PM

Open in App

नई दिल्ली, 5 अप्रैल: बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही अपनी जोरदार फॉर्म का सबूत देते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के एक मैच में 12 छक्कों की मदद से 125 रन ठोक डाले। युवराज सिंह को इस आईपीएल सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल से पहले आयोजित हुए एक प्रैक्टिस मैच में युवराज सिंह ने महज 35 गेंदों में 12 छक्कों की मदद से 125 रन ठोक दिए। इस मैच में युवराज के अलावा केएल राहुल ने भी 85 रन की धुआंधार पारी खेली। 

युवराज की इस तूफानी बैटिंग की शुरुआत उनकी पत्नी हेजल कीच के मैदान में पहुंचने पर छक्का जड़ने के साथ हुई। युवराज ने इसके बाद 11 और छक्के जड़ते हुए अपना तूफानी शतक ठोक दिया। हेजल कीच ने अपने इंस्टाग्राम से युवराज के उनके मैदान में पहुंचते ही छक्का जड़ने का एक वीडियो भी शेयर किया। (पढ़ें: IPL 2018: हेजल कीच के मैदान में पहुंचते ही युवराज ने जड़ा छक्का, अनबन की खबरों पर लगा ब्रेक!)

इस साल के आईपीएल में युवराज किंग्स इलेवन पंजाब के मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाएंगे। पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले युवराज सिंह इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब को पहला आईपीएल खिताब जिताने की कोशिश में उतरेंगे।

टॅग्स :युवराज सिंहइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2018

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या