IPL 2018: दिल्ली के इस बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में जड़े तीन छक्के, बना चेन्नई की हार की वजह

Harshal Patel: दिल्ली ने हर्षल पटेल के ऑलराउंडल खेल की बदौलत चेन्नई को 34 रन से दी करारी शिकस्त

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 19, 2018 13:36 IST

Open in App

नई दिल्ली, 19 मई: प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए इस सीजन की टॉप टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स को 34 रन से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 128 रन ही बना सकी। दिल्ली की इस जीत के हीरो रहे हर्षल पटेल, जिन्होंने गेंद और बैट दोनों से कमाल दिखाया और मैन ऑफ द मैच रहे।

हर्षल पटेल ने दिखाया ऑलराउंडर खेल, छीना चेन्नई से मैच

हर्षल पटेल ने पहले बैट से माल दिखाते हुए सिर्फ 16 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 36 रन की तूफानी पारी खेली और फिर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर अंबाती रायूडु का विकेट झटका।

दिल्ली के लिए आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने जड़े तीन छक्के

हर्षल पटेल ने दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर में कमाल किया और ड्वेन ब्रावो के इस ओवर में तीन छक्के जड़ दिए। 19वें ओवर के बाद एक समय दिल्ली का स्कोर 5 विकेट पर 136 रन था जो मजबूत नहीं दिख रहा था। (पढ़ें: IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स को महंगे पड़े 12.5 करोड़ में बिके बेन स्टोक्स, 6.80 लाख रुपये का पड़ा हर रन)

लेकिन इसके बाद हर्षल पटेल ने जोरदार बैटिंग करते हुए ड्वेन ब्रावो के आखिरी ओवर में तीन छक्के जड़ दिए, इस ओवर में एक छक्का विजय शंकर ने लगाया। इस तरह अपने आखिरी ओवर में दिल्ली ने कुल 26 रन बटोरते हुए 20 ओवर के बाद स्कोर 5 विकेट पर 162 रन तक पहुंचा दिया, जो आखिर में चेन्नई के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ। (पढ़ें: IPL 2018: दिल्ली के खिलाफ टॉस के समय ठहाका लगाकर हंस पड़े धोनी, ये है वजह)

हर्षल के खेल की तारीफ करते हुए दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, 'हम इस जीत के लिए संघर्ष कर रहे थे। सबसे बेहतरीन टीमों में से एक के खिलाफ मिली जीत संतोषजनक है। सभी विभागों ने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन किया। इस विकेट पर बैटिंग करना आसान नहीं था और आखिरी ओवर में हर्षल का सातवें नंबर 7 पर बैटिंग के लिए आना शानदार था।' (पढ़ें: IPL: दिल्ली के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने ऋषभ, 11 साल में नहीं कर पाया कोई खिलाड़ी)

टॅग्स :डेल्ही डेयरडेविल्सचेन्नई सुपर किंग्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या