IPL: दिल्ली के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने ऋषभ, 11 साल में नहीं कर पाया कोई खिलाड़ी

दिल्ली के लिए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत ने ऐसा कारनामा किया है, जो 11 साल में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया।

By सुमित राय | Published: May 19, 2018 12:38 AM2018-05-19T00:38:04+5:302018-05-19T08:08:39+5:30

IPL 2018: Rishabh Pant Completed 600 Runs in a season of IPL for Delhi Daredevils | IPL: दिल्ली के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने ऋषभ, 11 साल में नहीं कर पाया कोई खिलाड़ी

IPL 2018: Rishabh Pant Completed 600 Runs in a season of IPL for Delhi Daredevils

googleNewsNext

दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल के एक सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अब तक खेले गए 11 आईपीएल में ऋषभ से पहले दिल्ली के लिए कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया था।

दिल्ली की टीम प्लेऑफ के दौर से बाहर हो गई है, लेकिन ऋषभ पंत लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और प्लेऑफ में खेले 13 मुकाबलों में 51.66 की औसत और 177.14 की स्ट्राइक रेट से 620 रन बना चुके हैं। इसके एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें- IPL 2018: धोनी की अनुभवी टीम पर श्रेयस अय्यर की युवा टीम पड़ी भारी, 34 रनों से दी मात

ऋषभ पंत आईपीएल के इस सीजन में अब तक 33 छक्के ओर 64 चौके लगा चुके हैं। उन्होंने इस सीजन में 28, 47, 43, 85, 04, 04, 00, 79, 69, 18, 128*, 61 और 38 रनों की पारियां खेली हैं। पंत अपने आईपीएल करियर में अब तक खेले 37 मैचों में 163.76 की स्ट्राइक रेट से 1184 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है।

शनिवार को गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को 34 रनों से हरा दिया। इस मैच में ऋषभ पंत ने 26 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 128 ही बना पाई।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत से दिल्ली डेयरडेविल्स को प्वाइंट्स टेबल में कोई फायदा तो नहीं हुआ है, लेकिन उसने चेन्नई को अंकतालिका में पहले स्थान पर जाने से जरूर रोक दिया। प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स इस समय दूसरे स्थान पर है। यह चेन्नई की इस सीजन में पांचवीं हार है, जबकि दिल्ली सीजन की चौथी जीत की है। इस जीत के साथ दिल्ली के खाते में 8 अंक हो गए हैं।

 

Open in app