IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स को महंगे पड़े 12.5 करोड़ में बिके बेन स्टोक्स, 6.80 लाख रुपये का पड़ा हर रन

Ben Stokes: 12.50 करोड़ में बिके बेन स्टोक्स के हर रन के लिए राजस्थान ने चुकाई 6.80 लाख रुपये की कीमत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 19, 2018 09:24 AM2018-05-19T09:24:12+5:302018-05-19T09:24:12+5:30

IPL 2018: Ben Stokes cost Rajasthan Royals 10000 dollars for every ipl run he made this year | IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स को महंगे पड़े 12.5 करोड़ में बिके बेन स्टोक्स, 6.80 लाख रुपये का पड़ा हर रन

बेन स्टोक्स

googleNewsNext

नई दिल्ली, 19 मई: इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे बेन स्टोक्स इंग्लैंड वापस लौट चुके हैं। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले स्टोक्स अपना प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रहे और उनका एक रन राजस्थान रॉयल्स को 6.80 लाख रुपये का पड़ा। राजस्थान इस साल की आईपीएल नीलामी में स्टोक्स को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2018 में राजस्थान के लिए 13 मैचों में 196 रन बनाए और 8 विकेट ही ले सके। स्टोक्स 24 मई से लॉर्ड्स में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट मैच की तैयारियों के लिए हमवतन जोस बटलर के साथ स्वदेश वापस लौट गए हैं। 

बेन स्टोक्स के उलट सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन के एक रन के लिए हैदराबाद को 49289 रुपये ही खर्च करने पड़े। विलियम्सन अब तक हैदराबाद के लिए 13 मैचों में 625 रन बना चुके हैं और जोरदार फॉर्म में हैं। (पढ़ें: IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स को झटका, दो स्टार विदेशी खिलाड़ियों ने छोड़ा साथ)

बेन स्टोक्स को 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने 14.50 करोड़ में खरीदा था। लेकिन उस सीजन में स्टोक्स ने अपनी कीमत को सही साबित करते हुए 12 मैचों में 316 रन बनाते हुए 12 विकेट झटके थे और मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर रहे थे। पिछले साल के इसी प्रदर्शन ने राजस्थान को स्टोक्स पर 12.50 करोड़ का दांव लगाने के लिए प्रेरित किया। लेकिन इस सीजन में स्टोक्स अपना कमाल दिखा पाने में नाकाम रहे। (पढ़ें: IPL इतिहास में सबसे 'अजीबोगरीब अंदाज' में आउट हुआ राजस्थान का ये बल्लेबाज, सब हुए हैरान!)

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिश का कहना है कि मैदान के बाहर के विवादों का स्टोक्स के प्रदर्शन पर असर पड़ा और वह खुलकर नहीं खेल सके। स्टोक्स पिछले साल ब्रिस्टल में पब के बाहर हुई मारपीट के मामले में विवादों में घिरे रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड की टीम से भी बाहर होना पड़ा था। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस का मानना है कि ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट न खेलने की वजह से ही इस आईपीएल में स्टोक्स कमाल नहीं दिखा पाए। (पढ़ें: IPL इतिहास में सबसे 'अजीबोगरीब अंदाज' में आउट हुआ राजस्थान का ये बल्लेबाज, सब हुए हैरान!)

स्टोक्स के साथ स्वदेश वापस लौटे एक और इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर ने जोरदार प्रदर्शन किया और लगातार पांच अर्धशतक जड़ते हुए 13 मैचों में 155.4 के स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए। स्टोक्स और बटलर दोनों को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया है।

आईपीएल 2018 की इनामी राशि 80 लाख डॉलर (54 करोड़ रुपये) है और विजेता टीम को 40 लाख डॉलर (27 करोड़ रुपये) मिलेंगे। 7 अप्रैल से शुरू हुए आईपीएल का फाइनल 27 मई को खेला जाएगा।

Open in app