HighlightsIND vs Aus 1st Test Day 2 Live Score: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच दूसरा दिन लाइव स्कोरIndia vs Australia 1st Test Day 2: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट दूसरा दिन लाइव मैच स्कोरकार्ड
IND vs AUS 1st Test Day 2 Live Score: पर्थ में पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को कमाल का मैच देखने को मिला। पर्थ में पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन हुआ। 17 विकेट गिरे और इस दौरान मात्र 181 रन बने। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 10 विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवर में 7 विकेट पर 67 रन बना कर संघर्ष कर रहे हैं। 72 साल बाद कंगारू पिच पर रिकॉर्ड बना। भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने हरी भरी पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी के अपने विवादास्पद फैसले की भरपाई करते हुए शुरुआती स्पैल में कहर बरपाती गेंदबाजी की जिसकी मदद से बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट 67 रन पर लेकर पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को मैच में वापसी की।
23 Nov, 24 : 03:53 PM
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में शानदार शुरुआत करके बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिये।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जायसवाल 193 गेंद में 90 और राहुल 153 गेंद में 62 रन बनाकर खेल रहे थे । इससे पहले जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर आउट करके 46 रन की बढ़त ले ली थी।
23 Nov, 24 : 01:09 PM
आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर समेटकर 46 रन की बढत लेने के बाद भारत ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक बिना कोई विकेट गंवाये 84 रन बना लिये । भारत के पास अब 130 रन की बढत हो गई है ।
चाय के समय यशस्वी जायसवाल 42 और केएल राहुल 34 रन बनाकर खेल रहे हैं । इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को 104 रन पर आउट कर दिया था ।