HighlightsIND vs AUS 1st Test Day 2 Live Score: पर्थ में कंगारू टीम का बुरा हाल है।IND vs AUS 1st Test Day 2 Live Score: जायसवाल 88 रन बनाकर और राहुल 60 रन बनाकर क्रीज पर हैं।IND vs AUS 1st Test Day 2 Live Score: खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
IND vs AUS 1st Test Day 2 Live Score: ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेटने के बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने डटकर बल्लेबाजी की और कंगारू गेंदबाज के धागे खोल दिए। राहुल-जायसवाल ने कमाल की बैटिंग की और अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं। टेस्ट में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी जायसवाल बन गए हैं। जायसवाल 88 रन बनाकर और राहुल 60 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है। पर्थ में कंगारू टीम का बुरा हाल है।
IND vs AUS 1st Test Day 2 Live Score: टेस्ट में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के-
33 ब्रेंडन मैकुलम (2014)
33 यशस्वी जायसवाल (2024)*
26 बेन स्टोक्स (2022)
22 एडम गिलक्रिस्ट (2005)
22 वीरेंद्र सहवाग (2008)।
IND vs AUS 1st Test Day 2 Live Score: 2000 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में मेहमान सलामी जोड़ियां 50+
53.3 शेरविन कैंपबेल और वेवेल हिंड्स सिडनी 2001
66.2 एंड्रयू स्ट्रॉस और एलिस्टेयर कुक ब्रिस्बेन 2010
51.1 एंड्रयू स्ट्रॉस और एलिस्टेयर कुक मेलबर्न 2010
50.0 यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल पर्थ 2024।
कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट झटके। भारत की बढ़त 215 रन की है। दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 169 रन जोड़ लिये हैं। पहली पारी में विवादास्पद तरीके से आउट हुए राहुल ने पैट कमिंस को आन ड्राइव पर बेहतरीन शॉट खेला, जबकि जायसवाल ने जबर्दस्त परिपक्वता से मिचेल स्टार्क जैसे खतरनाक गेंदबाज को कवर्स पर चौका लगाकर आत्मविश्वास में इजाफा किया।