World Cup में 8वें पायदान पर रहा बांग्लादेश, कोच स्टीव रोड्स ने तोड़ा टीम से नाता

बांग्लादेश भले ही सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका लेकिन अपने जुझारूपन के कारण उसने क्रिकेटप्रेमियों के दिल जीते। शाकिब अल हसन ने 606 रन बनाने के अलावा 11 विकेट भी लिये। 

By भाषा | Updated: July 9, 2019 13:16 IST

Open in App

विश्व कप में टीम के आठवें स्थान पर रहने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच स्टीव रोड्स से नाता तोड़ लिया है। बांग्लादेश भले ही सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका लेकिन अपने जुझारूपन के कारण उसने क्रिकेटप्रेमियों के दिल जीते। शाकिब अल हसन ने 606 रन बनाने के अलावा 11 विकेट भी लिए। 

बीसीबी के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी के हवाले से ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने कहा, ‘‘बोर्ड ने पाकिस्तान के मैच के बाद लंदन में समीक्षा बैठक की।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह तय किया गया कि बीसीबी और स्टीव रोड्स आगे करार जारी नहीं रखेंगे। आपसी सहमति से यह तय हुआ। बीसीबी ने अभी नये कोच पर फैसला नहीं लिया है।’’ 

रोड्स ने पिछले साल जून में पद संभाला था और उनका कार्यकाल दो साल का था। बांग्लादेश को इस महीने के आखिर में श्रीलंका से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है। तेज गेंदबाजी कोच कर्टनी वाल्श और स्पिन कोच सुनील जोशी के करार का भी नवीनीकरण नहीं किया गय। वाल्श अगस्त 2016 और जोशी अगस्त 2017 में टीम से जुड़े थे।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपबांग्लादेश क्रिकेट टीमआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या