दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज की बांग्लादेशी क्रिकेटरों को सलाह, 'बड़े शॉट लगाने के लिए खाएं ज्यादा मांस'

Cameron Delport: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कैमरन डेलपोर्ट ने कहा है कि बांग्लादेशी बल्लेबाजों को टी20 में बड़े शॉट लगाने के लिए खाना चाहिए ज्यादा मांस

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 09, 2020 9:54 AM

Open in App
ठळक मुद्देदक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने दी बांग्लादेशी खिलाड़ियों को ज्यादा मांस खाने की सलाहडेलपोर्ट का कहना है कि ज्यादा मांस खाकर बल्लेबाज टी20 में लगा पाएंगे बड़े शॉट

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कैमरन डेलपोर्ट का मानना है कि मांस के ज्यादा सेवन से मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद मिलती है। उन्होंने बांग्लादेशी क्रिकेटरों को टी20 क्रिकेट में अपनी पावर-हिटिंग क्षमता बढ़ाने के लिए मांस के ज्यादा सेवन की सलाह दी है। 

डेलपोर्ट बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर रेंजर्स टीम के लिए खेलते हैं। इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने कहा कि क्रिकेटरों को कड़ी मेहनत और प्रैक्टिस करनी होगी और इसका नतीजा सामने आएगा।   

बड़े शॉट लगाने के लिए ज्यादा मांस खाइए: डेलपोर्ट

क्रिकफ्रेंजी की रिपोर्ट के मुताबिक, डेलपोर्ट ने कहा, 'ज्यादा मांस खाइए (बाउंड्री लाइन के ऊपर शॉट लगाने के लिए)। मुझे लगता है कि कड़ी मेहनत समर्पण और फिटनेस जरूरी है। आपको कड़ी मेहनत और प्रैक्टिस करनी होगी और नतीजा आएगा।'

उन्होंने कहा, 'यहां गेंद ज्यादा नहीं उछलती है और नीची रहती है। दक्षिण अफ्रीका में काफी उछाल होता है। आप इस तरह से बड़े होते हैं। उछाल की वजह से ही दक्षिण अफ्रीका के सभी बल्लेबाज बिग हिटर होते हैं।'

कोहली ने मांस-अंडों से दूरी बनाकर हासिल की कामयाबी

हालांकि डेलपोर्ट की बात से क्रिकेट जगत में सभी इत्तेफाक नहीं रखते हैं। मैदान में अपनी क्षमता सुधारने के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अपनी फिटनेस और लाइफस्टाल को बहुत गंभीरता से लेने के लिए जाना जाता है। लेकिन कोहली अब वीगन हो गए हैं और मांस और दुग्ध उत्पादों को पूरी तरह त्याग दिया है। 

कोहली ने पिछले काफी महीनों से मांस और अंडों की जगह प्रोटीन के लिए प्रोटीन शेक, सब्जियों और सोया का सेवन कर रहे हैं। कोहली अपने वीगन बनने को लेकर कहा था कि उन्हें मांस, अंडे और डेयरी उत्पादों की कमी बिल्कुल नहीं खल रही है बल्कि वह खुद को पहले से ज्यादा मजबूत महसूस कर रहे हैं। 

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या