Ban vs Ire 2023: आयरलैंड ने पहली बार बांग्लादेश को हराया, सीरीज 2-1 से हारा, कप्तान पॉल स्टर्लिंग खेली 41 गेंद में 77 रन की पारी, 6 ओवर पहले मारी बाजी

Bangladesh vs Ireland, 3rd T20I 2023:पॉल स्टर्लिंग को प्लेयर ऑफ द मैच और तस्कीन अहमद को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 31, 2023 20:11 IST

Open in App
ठळक मुद्देआयरलैंड की टीम भले ही सीरीज 2-1 से हार गई लेकिन बांग्लादेश में कमाल कर दिया।अंतिम मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की और 6 ओवर पहले बाजी मार ली। बांग्लादेश को केवल 124 पर रोक दिया और 3 विकेट खोकर जीत दर्ज की।

Bangladesh vs Ireland, 3rd T20I 2023: तस्कीन अहमद की गेंद कैम्फर ने छक्का लगाकर सूपड़ा साफ होने से टीम को बचा लिया। आयरलैंड की पहली जीत बांग्लादेश के खिलाफ बांग्लादेश में हुई है। पॉल स्टर्लिंग को प्लेयर ऑफ द मैच और तस्कीन अहमद को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। 

एकदिवसीय मैचों में 2-0 से हारने के बाद आयरलैंड की टीम भले ही सीरीज 2-1 से हार गई लेकिन बांग्लादेश में कमाल कर दिया। अंतिम मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की और 6 ओवर पहले बाजी मार ली। बांग्लादेश को केवल 124 पर रोक दिया और 3 विकेट खोकर जीत दर्ज की।

कप्तान पॉल स्टर्लिंग के 41 गेंद में 77 रन की बदौलत आयरलैंड ने शुक्रवार को यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर अपना सूपड़ा साफ होने से बचा लिया। पहले दो टी20 जीतने वाले बांग्लादेश ने तीन मैच की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 19.2 ओवर में 124 रन पर सिमट गई।

टीम ने 61 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन शमीम हुसैन की 42 गेंद में 51 रन की पारी की बदौलत सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही। आयरलैंड की ओर से मार्क एडेयर ने 25 रन देकर तीन जबकि मैथ्यूज हम्फ्रेज ने 10 रन देकर दो विकेट चटकाए।

आयरलैंड ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज स्टर्लिंग की 41 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों से 77 रन की पारी की मदद से सिर्फ 14 ओवर में तीन विकेट पर 127 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। तास्किन अहमद ने रोस एडेयर (07) को जल्दी आउट किया जबकि शरीफुल इस्लाम ने लोरकान टकर (04) को पवेलियन भेजकर बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। 

टॅग्स :आयरलैंडबांग्लादेश क्रिकेट टीमआईसीसीशाकिब अल हसन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या