Asia Cup 2023: दास, तमीम और हुसैन टीम से बाहर, बांग्लादेश के कप्तान हसन ने कहा-अनुभवी खिलाड़ी बड़े मैच में खास होते हैं, युवा प्लेयर कमी को दूर करेंगे

Asia Cup 2023: लिटन दास वायरल बुखार से नहीं उबर सके हैं जबकि तमीम इकबाल और इबादत हुसैन चोटिल हैं। बांग्लादेश का सामना गुरुवार को यहां छह बार और गत चैम्पियन श्रीलंका से होगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 30, 2023 17:06 IST

Open in App
ठळक मुद्देमुझे उम्मीद है कि वे इस मौके का पूरा इस्तेमाल करेंगे।एलपीएल (लंका प्रीमियर लीग) में हमारे लिए काफी अच्छा किया है।बांग्लादेश की निगाहें आगामी आईसीसी विश्व कप 2023 में अच्छे प्रदर्शन पर लगी होगी।

Asia Cup 2023: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बुधवार को लिटन दास जैसे अनुभवी खिलाड़ी की अनुपस्थिति पर निराशा व्यक्त की लेकिन कहा कि उनके पास एशिया कप में उनकी कमी को पूरा करने के लिए काफी खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश का सामना गुरुवार को यहां छह बार और गत चैम्पियन श्रीलंका से होगा।

लेकिन टीम अनुभवी दास, तमीम इकबाल और इबादत हुसैन के बिना होगी क्योंकि सभी विभिन्न कारणों से बाहर हो गये हैं। दास वायरल बुखार से नहीं उबर सके हैं जबकि इकबाल और हुसैन चोटिल हैं। शाकिब ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से, इनकी (अनुभवी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति) कमी खलेगी।

अगर आप लिटन के बारे में बात करो तो वह पिछले चार या पांच वर्षों से टीम का हिस्सा रहा है और वह निरंतर बांग्लादेश के लिए अच्छा भी कर रहा है। ’’ उन्होंने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘लेकिन इसका मतलब है कि इससे किसी अन्य खिलाड़ी को मौका मिलेगा और मुझे उम्मीद है कि वे इस मौके का पूरा इस्तेमाल करेंगे। ’’

शाकिब ने उम्मीद जतायी कि तौहित हृदय जैसे युवा खिलाड़ी एशिया कप में अच्छा करेंगे जो 2020 में बांग्लादेश की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे। शाकिब ने कहा, ‘‘जहां तक तौहित का संबंध है तो वह इस साल हमारे लिये वास्तव में अच्छा खेल रहा है। उसने हाल में एलपीएल (लंका प्रीमियर लीग) में हमारे लिए काफी अच्छा किया है और इससे एशिया कप के लिए उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा। ’’

शाकिब ने कहा कि बांग्लादेश की निगाहें आगामी आईसीसी विश्व कप 2023 में अच्छे प्रदर्शन पर लगी होगी लेकिन उनका ध्यान अभी फिलहाल एशिया कप में अच्छा खेलने पर लगा है। उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी अन्य टीम की तरह हम विश्व कप पर नजरें गड़ाये हैं। एशिया कप काफी बड़ा टूर्नामेंट है और हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। यहां अच्छे प्रदर्शन से हमारा विश्व कप से पहले आत्मविश्वास बढ़ेगा। ’’

टॅग्स :एशिया कपशाकिब अल हसनबांग्लादेश क्रिकेट टीमआईसीसीआईसीसी वर्ल्ड कप
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या