लाइव न्यूज़ :

Uttar Pradesh: नोएडा की तर्ज पर झांसी में बनेगा यूपी का नया औद्योगिक शहर, 33 राजस्व ग्रामों की 35000 एकड़ जमीन पर बनाने का फैसला

By राजेंद्र कुमार | Updated: September 12, 2023 18:31 IST

Uttar Pradesh: यूपी में 47 साल बाद एक नए औद्योगिक शहर को बसाने के फैसला हुआ है. इसके पहले वर्ष 1976 में नारायण दत्त तिवारी ने औद्योगिक शहर नोएडा के गठन का निर्णय लिया गया था.

Open in App
ठळक मुद्देकैबिनेट के समक्ष रखे गए प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की है.वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विस्तार से बताया है. झांसी के 33 राजस्व ग्रामों की 35 हजार एकड़ जमीन को अधिग्रहित कर औद्योगिक शहर की स्थापना की जाएगी.

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) की तर्ज पर सूबे में बुंदेलखंड के झांसी जिले में एक नया औद्योगिक शहर बसाने का फैसला लिया है. इस संबंध में कैबिनेट के समक्ष रखे गए प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की है.

सरकार का दावा है कि इस निर्णय से बुंदेलखंड के जिलों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही बुंदेलखंड के लोगों को रोजगार मिलेगा. यूपी में 47 साल बाद एक नए औद्योगिक शहर को बसाने के फैसला हुआ है. इसके पहले वर्ष 1976 में नारायण दत्त तिवारी ने औद्योगिक शहर नोएडा के गठन का निर्णय लिया गया था.

35 हजार एकड़ में बनेगी इंडस्ट्रियल टाउनशिप

झांसी में नया औद्योगिक शहर बसाने के प्रस्ताव को लेकर सूबे के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विस्तार से बताया है. उनके मुताबिक प्रदेश में  मुख्यमंत्री औद्योगिक क्षेत्र विस्तारीकरण एवं नए औद्योगिक क्षेत्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत झांसी में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) द्वारा नोएडा की तर्ज पर परियोजना के पहले चरण में झांसी के 33 राजस्व ग्रामों की 35 हजार एकड़ जमीन को अधिग्रहित कर औद्योगिक शहर की स्थापना की जाएगी. जो जमीन अधिग्रहित की जाएगी.

इस जमीन की कीमत 6312 करोड़ रुपए अनुमानित है. अधिग्रहीत की जाने वाली जमीन में 8 हजार एकड़ भूमि ग्राम समाज की होगी. और कुल 14 हजार हेक्टेयर जमीन पर औद्योगिक शहर विकसित किया जाएगा. यह औद्योगिक शहर झांसी और ग्वालियर मार्ग पर प्रस्तावित है जो राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से देश के प्रमुख शहरों से भी जुड़ा होगा.

सुरेश खन्ना के अनुसार योगी सरकार ने बीड़ा के गठन का फैसला वित्तीय वर्ष 2022-23 में लिया था और इसके लिए 5 हजार करोड़  की व्यवस्था की थी. बीड़ा का गठन योगी सरकार का बहुत बड़ा कदम है.  इस ऐतिहासिक निर्णय से बुंदेलखंड के बहुआयामी विकास को तेज गति मिलेगी। झांसी के आसपास का एरिया बड़े पैमाने पर विकसित हो जाएगा.  

बुंदेलखंड के विकास के साथ लोगों को मिलेगा रोजगार

सुरेश खन्ना का कहना है कि बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अंतर्गत टाउनशिप समेत औद्योगिक स्थापना के लिए आवश्यक सभी आवश्यक सुविधाओं का यहां समावेश होगा. इसके गठन से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा तथा बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा.

सुरेश खन्ना बताते हैं कि गत फरवरी में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में 3.75 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव बुंदेलखंड को हासिल हुए थे. और यह उद्योग बुंदेलखंड के झांसी, बांदा, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन, महोबा और चित्रकूट जिलों में लगाए जाने में उद्योगपतियों ने रुचि दिखाई थी. झांसी में 1,35,865 करोड़ रुपए का निवेश करने संबंधी 216 प्रस्ताव मिले थे.

ऐसे में बीड़ा के गठन होने पर झांसी में निवेशकों का रुझान बढ़ेगा और अब यह तय हो गया है कि बुंदेलखंड यूपी के नए विकसित क्षेत्र के तौर पर उभरने जा रहा है. और योगी सरकार का यह फैसला प्रदेश के विकास में बहुत बड़ा योगदान देगा. सरकार ने जो वन ट्रिलियन इकॉनमी बनने का संकल्प लिया है, वो इसके माध्यम से पूरा हो सकेगा.

टॅग्स :लखनऊयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: ट्रेन के नीचे कपल कर रहा था रोमांस, अचानक ट्रेन चल पड़ी, देखें वीडियो

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?