Top 5 Stocks: शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए मौका ठीक है, इसलिए हैवल्स, एचएएल और एमसीएक्स इनके साथ 2 शेयरों में आज और लंबे समय तक बढ़त बनती हुई दिख रही है। लेकिन, इन सबके बीच आज बाजार का रुख क्या रहने वाला है, इसे लेकर खास ध्यान देना होगा। आज अगर आप शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन 5 स्टॉक में निवेश करके अच्छे रिटर्न बनाने का शानदार मौका है। लेकिन इसलिए आपको अगले 7 से 10 दिनों तक इन बताए हुए शेयर को होल्ड करना होगा और फिर इनकी आप बिक्री कर सकते हैं।
हैवल्स शेयरसबसे पहले इसमें हैवल्स के शेयर की बारी आती है, इनकी मार्केट में बढ़ोतरी होने की संभावना है। कंपनी के शेयरों में ट्रेड के कारण मार्केट में इसकी वॉल्यूम अचानक से बढ़ जाती है। हैवल्स के एक शेयर को आप 1469 रुपए में खरीद सकते हैं और लेकिन स्टॉपलॉस का खासा ध्यान रखना होगा, इसे आप 1420 रुपए में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 1520 रुपये और दूसरा टारगेट 1565 रुपए रखना होगा। साथ ही सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1469.15 रुपए है। एक समेकन पैटर्न से ब्रेकआउट खरीदारों या विक्रेताओं द्वारा दूसरे पर जीत यानी बढ़त का संकेत देता है।
एचएएल शेयरइस क्रम में दूसरा स्टॉक एचएएल के शेयरों में ब्रेकआउट रहेगा, जिसका मतलब है कि बाजार में बढ़ते भाव को खरीदने की संभावना ज्यादा है, आप इनके शेयरों को आप 3096 रुपए में खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपका स्टॉपलॉस 3018 रुपए है, पहला टारगेट 3175 रुपए और दूसरा टारगेट 3250 रुपए रहने वाला है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है और इसमें तेजी का सिलसिला जारी रहेगा। लेकिन, इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 3095.50 रुपए है। इन शेयरों में अचानक से स्विंग यानी तकनीकी रूप से शेयर अपने मौजूदा आंकड़ें को पार कर जाए तो यह अपने कॉनसोलिडेशन को पार कर जाता है। एमसीएक्स शेयरइसके बाद एमसीएक्स की बात आती है, जिसके शेयर प्राइस में बढ़त रहेगी, इसे आप 3720 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, जिसका स्टॉपलॉस 3645 रुपये तक रहने वाला है, तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 3795 रुपये और दूसरा टारगेट 3868 रुपये रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 3720.25 रुपए रह सकता है। मांग में कमी का मतलब है कि स्टॉक शिखर पर है, इसके बाद आपूर्ति में कमी का मतलब है स्टॉक नीचे भी आ सकता है। इसमें बुलिश ट्रेंड रहने की उम्मीद है, क्योंकि यह मार्केट में अभी और बढ़त बनाएगा, इसलिए अभी खरीदने फायदा कौ सौदा साबित हो सकता है।
पॉलिसी बाजार शेयरपॉलिसी बाजार के शेयरों की गति मंद हो सकती है, जिसे देखते हुए इसके शेयरों को आप 1136 रुपए में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 1090 रुपए, पहला टारगेट 1182 रुपए और दूसरा टारगेट 1227 रुपए रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1135.45 रुपए है। इसके शेयर में बढ़त भी हो सकती है और दूसरा एंगल ये भी है कि नीचे भी शेयर गिर सकता है।
डेल्हीवरी शेयरवहीं, डेल्हीवरी शेयर गति धीरी ओर नेगिटेव रहने वाली है, लेकिन रिकवरी होने की कम उम्मीद है, इसके एक शेयर आप 472 रुपए में बेच सकते हैं, जिसके लिए स्टॉपलॉस 454 रुपए, पहला टारगेट 490 रुपए और दूसरा टारगेट 510 रुपए रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 470.70 रहने वाला है। इसमें पिछले एक महीने से बाजार में बढ़त बनी हुई है, जो 23 रुपए ज्यादा हो गया है।
इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टीवहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें तो उसके लिए पहला सपोर्ट लेवल 22,040 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,980 रहेगा, इसके लिए पहला रेजिस्टेंस 22,300 और दूसरा रेजिस्टेंस 22,380 रहने वाला है। इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 46,360 और दूसरा सपोर्ट लेवल 46,150 रहेगा। पहला रेजिस्टेंस 46,770 और दूसरा रेजिस्टेंस 46,970 रहगेा।