Top 5 Share Today: आप अगर कम भाव वाले शेयरों में या मार्केट में तेजी बनाए हुए शेयर पर निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है। ऐसे आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है।
डीबी रियलिटीसबसे पहले इस फेहरिस्त में डीबी रियलिटी की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी, इसके तहत मार्केट में तेजी आ सकती है और भाव चढ़ेंगे। आज के भाव के हिसाब से डीबी रियलिटी के एक शेयर को आप 283 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 268 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 298 रुपये और दूसरा टारगेट 310 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 282.70 रुपए रह सकता है।
सेंचुरी टैक्स शेयरइस क्रम में दूसरा स्टॉक सेंचुरी टैक्स शेयर का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है और इससे उसके शेयर को फायदा हो सकता है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री कर दें, इसके लिए आप एक शेयर को 1530 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 1470 रुपए है, पहला टारगेट 1590 रुपए और दूसरा टारगेट 1650 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1530.25 रहेगा।
ग्लैनमार्क इसके बाद एबीएफआरएल के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 955 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 923 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 987 रुपये और 1015 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 955.25 रुपये रह सकता है। एक समेकन पैटर्न से ब्रेकआउट खरीदारों या विक्रेताओं द्वारा दूसरे पर जीत का संकेत देता है।
ITCएनओसीआईएल में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 414 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 402 रुपये, पहला टारगेट 426 रुपये और दूसरा टारगेट 438 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 413.55 है।
इन होटल कंपनी वहीं, चंबल फर्टिलाइजर्स शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 588 रुपये, स्टॉपलॉस 564 रुपये, पहला टारगेट 612 रुपये और दूसरा टारगेट 635 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 587.70 रहने वाला है। इस शेयर का भाव मार्केट में आज बढ़ने वाला है या काफी डाउनट्रेंड भी रह सकता है, तो ऐसे में वे सभी शेयर खरीद सकते हैं, जो अभी तक इसका इंतजार कर रहे थे।
इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टीवहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 22,350 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 22,230 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,580 और दूसरा रेसिसटेंस 22,630 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 47,500 और दूसरा सपोर्ट लेवल 47,200 रहेगा। पहला रेसिसटंस 48,150 और दूसरा रेसिसटेंस 48,350 रहगेा।