लाइव न्यूज़ :

Top 5 Share Today: LIC, JIO में निवेश कर बनाएं लाखों रुपए, आज का दिन आपके लिए

By आकाश चौरसिया | Updated: June 13, 2024 09:07 IST

Top 5 Share Today: आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न में कमा सकते हैं। लेकिन, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकता है। 

Open in App
ठळक मुद्देअगर शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आज आपका दिन हैआज हम उन्हीं चुनिंदा स्टॉक्स की बात करने जा रहे हैं, आइए जानते उन स्टॉक्स के बारे में171 रुपये में इंडिया बुल हाउसिंग के शेयर, करें निवेश जमकर बनाएं लाखों

Top 5 Share Today: आप अगर शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आज आपका दिन है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा स्टॉक्स की बात करने जा रहे हैं, जिसे लेकर आपको इंतजार है। ऐसे में आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न में कमा सकते हैं। लेकिन, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकता है। 

इंडिया बुल हाउसिंग फाइनेंससबसे पहले इस फेहरिस्त में इंडिया बुल हाउसिंग फाइनेंस की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। आज के भाव के हिसाब से इंडिया बुल हाउसिंग के एक शेयर को आप 171 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 164 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 178 रुपये और दूसरा टारगेट 185 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 170.59 रुपए रह सकता है। 

जियो फाइनेंशियल सर्विसेजजियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में अपने आज के लेवल से पार करने करने की संभावना जताई गई है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री कर दें, इसके लिए आप एक शेयर को 361 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 348 रुपए है, पहला टारगेट 375 रुपए और दूसरा टारगेट 385 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 360.95 रहेगा। ॉ

SCIइसके बाद SCI के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 260 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 247 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 273 रुपये और 286 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 259.78 रुपये रह सकता है। वहीं, जेएसडबल्यू स्टील के भी शेयरों में बढ़त हो सकती है। 

BLS BLS में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं, क्योंकि इनके भी शेयरों में बढ़ोतरी होनी है। इसे आप 344 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 327 रुपये, पहला टारगेट 362 रुपये और दूसरा टारगेट 378 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 344.00 है।

LIC Housing Financeवहीं, LIC Housing Finance शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 716 रुपये, स्टॉपलॉस 688 रुपये, पहला टारगेट 745 रुपये और दूसरा टारगेट 775 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 715.40 रहने वाला है। इसके अलावा इनके भी भाव सकारात्मक रहने वाले हैं। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टीवहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 23,200 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 23,100 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 23,400 और दूसरा रेसिसटेंस 23,490 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 49,370 और दूसरा सपोर्ट लेवल 49,050 रहेगा। पहला रेसिसटंस 50,120 और दूसरा रेसिसटेंस 50,440 रहगेा।

टॅग्स :शेयर बाजारshare bazarStock market
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी