Top 5 Share Today: आप अगर शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आज आपका दिन है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा स्टॉक्स की बात करने जा रहे हैं, जिसे लेकर आपको इंतजार है। ऐसे में आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न में कमा सकते हैं। लेकिन, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकता है।
इंडिया बुल हाउसिंग फाइनेंससबसे पहले इस फेहरिस्त में इंडिया बुल हाउसिंग फाइनेंस की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। आज के भाव के हिसाब से इंडिया बुल हाउसिंग के एक शेयर को आप 171 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 164 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 178 रुपये और दूसरा टारगेट 185 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 170.59 रुपए रह सकता है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेजजियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में अपने आज के लेवल से पार करने करने की संभावना जताई गई है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री कर दें, इसके लिए आप एक शेयर को 361 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 348 रुपए है, पहला टारगेट 375 रुपए और दूसरा टारगेट 385 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 360.95 रहेगा। ॉ
SCIइसके बाद SCI के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 260 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 247 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 273 रुपये और 286 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 259.78 रुपये रह सकता है। वहीं, जेएसडबल्यू स्टील के भी शेयरों में बढ़त हो सकती है।
BLS BLS में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं, क्योंकि इनके भी शेयरों में बढ़ोतरी होनी है। इसे आप 344 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 327 रुपये, पहला टारगेट 362 रुपये और दूसरा टारगेट 378 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 344.00 है।
LIC Housing Financeवहीं, LIC Housing Finance शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 716 रुपये, स्टॉपलॉस 688 रुपये, पहला टारगेट 745 रुपये और दूसरा टारगेट 775 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 715.40 रहने वाला है। इसके अलावा इनके भी भाव सकारात्मक रहने वाले हैं।
इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टीवहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 23,200 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 23,100 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 23,400 और दूसरा रेसिसटेंस 23,490 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 49,370 और दूसरा सपोर्ट लेवल 49,050 रहेगा। पहला रेसिसटंस 50,120 और दूसरा रेसिसटेंस 50,440 रहगेा।