Top 5 Share Today: अगर आप इन शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आज आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि आज हम उन्हीं शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है और मार्केट में रेट भी उचित हैं। ऐसे में आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है।
IOBसबसे पहले इस फेहरिस्त में इंडियन ओवरसीज बैंक की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी, इसके तहत मार्केट में तेजी आ सकती है और भाव चढ़ेंगे। आज के भाव के हिसाब से इंडियन ओवरसीज बैंक के एक शेयर को आप 74.50 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 71.50 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 78 रुपये और दूसरा टारगेट 81 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 74.50 रुपए रह सकता है।
MPHASISइस क्रम में दूसरा स्टॉक MPHASIS का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री कर दें, इसके लिए आप एक शेयर को 2441 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 2380 रुपए है, पहला टारगेट 2503 रुपए और दूसरा टारगेट 2560 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 2441.75 रहेगा। क्रॉसओवर ट्रेडिंग चार्ट पर आज मार्केट में इनके शेयर बढ़ा सकते हैं। यहां पर होगा ये कि बढ़त बनाते हुए ये अपने मार्क लेवल को पार कर सकता है।
जिंदल सॉ लिमिटेडइसके बाद जिंदल सॉ लिमिटेड के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 566 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 549 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 583 रुपये और 600 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 565.75 रुपये रह सकता है। वहीं, जेएसडबल्यू स्टील के भी शेयरों में बढ़त हो सकती है। on the verge of breakout
CCLसीसीएल में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 598 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 574 रुपये, पहला टारगेट 622 रुपये और दूसरा टारगेट 645 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 597.90 है।
GODREJPROPवहीं, GODREJPROP शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 2845 रुपये, स्टॉपलॉस 2765 रुपये, पहला टारगेट 2925 रुपये और दूसरा टारगेट 3000 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 2843.30 रहने वाला है। इसके अलावा इनके भी भाव सकारात्मक रहने वाले हैं। मोमेंटम का उपयोग निवेशकों द्वारा उनके निवेश पर मार्केट में बढ़त हो सकती है। इस कंपनी के शेयर में मार्केट में बढ़त बना सकते हैं।
इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टीवहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 22,830 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 22,730 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,070 और दूसरा रेसिसटेंस 22,200 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 49,000 और दूसरा सपोर्ट लेवल 48,700 रहेगा। पहला रेसिसटंस 49,630 और दूसरा रेसिसटेंस 50,000 रहगेा।