Top 5 Share Today: आज बाजार में शुरुआती रुझान बहुत अच्छे हैं, लेकिन आप निवेश कर चुके हैं तो इन स्टॉक से बाहर निकल आएं। क्योंकि किसी का सपोर्ट लेवल से ज्यादा बाहर होना, तो किसी का ट्रेंड वापसी कर नीचे आ सकता है। इसलिए अच्छा होगा कि मार्केट के रुख देते हुए बाहर निकल आएं।ऐसे में हम आपको इन 3 स्टॉक में निवेश करने के बारे में बताएंगे, जो आपको कम समय में अच्छे रिटर्न दे सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है।
जोमैटोसबसे पहले इस फेहरिस्त में जोमैटो शेयर की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी, इसके तहत मार्केट में तेजी आ सकती है और भाव चढ़ेंगे। बीते दिन बुधवार को ही डिलीवरी करने वाले कर्मियों की ड्रेस में भी बदलने का निर्णय लिया गया है। इसलिए संभवनाएं अच्छी हैं और ऐसे में एक शेयर को आप 156 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 158 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 174 रुपये और दूसरा टारगेट 180 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 165.60 रुपए रह सकता है।
डी-मार्टइस क्रम में दूसरा स्टॉक सेल शेयर का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है और इससे उसके शेयर को फायदा हो सकता है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री कर दें, इसके लिए आप एक शेयर को 4056 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 3950 रुपए है, पहला टारगेट 4150 रुपए और दूसरा टारगेट 4230 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 4056.35 रहेगा।
एचसीएल टेक फ्यूचरइसके बाद एचसीएल टेक फ्यूचर के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 1597 रुपये में एक बिक्री कर सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 1630 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 1568 रुपये और 1540 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1617.55 रुपये रह सकता है। वहीं, एचसीएल का सपोर्ट लेवल टूट सकता है, इसलिए उम्मीद ही अपने हाई से लो पर जा सकता है। ऐसा होने से पहले आप इस मार्क प्राइस पर बाहर आ जाएं।
कमिंस इंडिया लिमिटेडकमिंस इंडिया लिमिटेड में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 2794 रुपये में एक शेयर बेंच सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 2720 रुपये, पहला टारगेट 2850 रुपये और दूसरा टारगेट 2920 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 2793.80 है। ट्रेंड में बदलाव देखने को मिलेगा, ऐसे में मौका है कि ट्रेंड में बदलाव होने से पहले कमिंस शेयर की बिक्री कर दें।
लौरस लैब्स फ्यूचरवहीं, जेन्सर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 381 रुपये में बिक्री कर दें, स्टॉपलॉस 395 रुपये, पहला टारगेट 366 रुपये और दूसरा टारगेट 38 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 379.05 रहने वाला है। इसके अलावा इनके भी भाव नकारात्मक रहने वाले हैं। मोमेंटम का उपयोग निवेशकों द्वारा उनके निवेश पर मार्केट में बढ़त हो सकती है। बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न एक कैंडलस्टिक पैटर्न है, जो तब बनता है जब एक छोटी काली कैंडलस्टिक के बाद अगले दिन एक बड़ी सफेद कैंडलस्टिक आती है, जिसका औरा पिछले दिन के कैंडलस्टिक को पूरी तरह से ओवरलैप या घेर लेता है।
इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टीवहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 21,600 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,500 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 21,950 और दूसरा रेसिसटेंस 22,050 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 45,870 और दूसरा सपोर्ट लेवल 45,450 रहेगा। पहला रेसिसटंस 46,700 और दूसरा रेसिसटेंस 47,100 रहगेा।