Top 5 Share Today: आप अगर कम भाव वाले शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतर चांस है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसको लेकर आप काफी उत्साहित हैं। ऐसे आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है।
इंडसइंड बैंकसबसे पहले इस फेहरिस्त में इंडसइंड बैंक की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी, इसके तहत मार्केट में तेजी आ सकती है और भाव चढ़ेंगे। आज के भाव के हिसाब से मन्नापुरम के एक शेयर को आप 1526 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 1480 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 1572 रुपये और दूसरा टारगेट 1615 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 1526.00 रुपए रह सकता है। आज बैंक को लेकर नुकसान में रिकवरी होने की उम्मीद नजर आ रही है।
टाइटनइस क्रम में दूसरा स्टॉक टाइटन का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है और इससे उसके शेयर को फायदा हो सकता है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री कर दें, इसके लिए आप एक शेयर को 3764 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 3682 रुपए है, पहला टारगेट 3847 रुपए और दूसरा टारगेट 3930 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 3764.10 रहेगा। क्रॉसओवर ट्रेडिंग चार्ट पर आज मार्केट में इनके शेयर बढ़ा सकते हैं।
जेएसडबल्यू स्टीलइसके बाद जेएसडबल्यू स्टील के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 845 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 817 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 873 रुपये और 900 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 844.95 रुपये रह सकता है। वहीं, जेएसडबल्यू स्टील के भी शेयरों में बढ़त हो सकती है।
टाटा एमटीआरडीवीआर एनओसीआईएल में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 659 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 639 रुपये, पहला टारगेट 680 रुपये और दूसरा टारगेट 698 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 658.25 है।
ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेडवहीं, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 463 रुपये, स्टॉपलॉस 446 रुपये, पहला टारगेट 480 रुपये और दूसरा टारगेट 495 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 462.25 रहने वाला है। इसके अलावा इनके भी भाव सकारात्मक रहने वाले हैं। मोमेंटम का उपयोग निवेशकों द्वारा उनके निवेश पर मार्केट में बढ़त हो सकती है।
इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टीवहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 22,220 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 22,080 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,500 और दूसरा रेसिसटेंस 22,650 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 46,800 और दूसरा सपोर्ट लेवल 46,500 रहेगा। पहला रेसिसटंस 47,730 और दूसरा रेसिसटेंस 48,000 रहगेा।