लाइव न्यूज़ :

टीसीएस ने 2000 से अधिक कर्मचारियों के ट्रांसफर का दिया आदेश, कर्मचारी संघ ने रोजगार मंत्रालय को पत्र लिखकर की दखल देने की मांग

By आकाश चौरसिया | Updated: November 16, 2023 11:42 IST

टीसीएस के द्वारा 2000 से अधिक कर्माचारियों के ट्रांसफर पर अब कर्मचारी संघ ने मंत्रालय को पत्र लिखा है। इसके साथ ही संघ ने मंत्रालय को सभी बातों से रूबरू कराते हुए कर्मचारियों के ट्रांसफर पर नई पॉलिसी बनाने का आग्रह किया है।

Open in App
ठळक मुद्दे2000 से अधिक कर्मचारियों के ट्रांसफर पर कर्मचारी संघ मंत्रालय पहुंचासंघ ने मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा कि टीसीएस निर्देश पालन न करने पर कार्रवाई कर सकता हैकर्मचारी संघ ने कहा कि कर्मचारियों के ट्रांसफर पर नियम बनाना बेहद जरुरी

नई दिल्ली: भारतीय आईटी जायंट टीसीएस ने बिना पूर्व सूचना दिए ही कर्मचारियों को ट्रांसफर निर्देश दिया। इस बात 2000 से अधिक कर्मचारियों ने कर्मचारी संघ को अवगत कराया। फिर, आईटी कर्मचारी संघ एनईटीईएस (नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट) ने मामले का संज्ञान लिया और श्रम और रोजगार मंत्रालय को पत्र लिखकर मुद्दे से परिचित कराया है। 

विवाद पर जब हिंदुस्तान टाइम्स ने टीसीएस से ईमेल के जरिए जवाब मांगा, तो कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।

कर्मचारी संघ एनआईटीईएस ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसे 180 से अधिक शिकायतें मिली हैं, जिनमें पता चला है कि टीसीएस कथित तौर पर 2,000 से अधिक कर्मचारियों को बिना सूचना या बातचीत किए ही विभिन्न शहरों में ट्रांसफर कर रहा है।

एनआईटीईएस ने कहा, "टीसीएस अपने कर्मचारियों को व्यवस्थित रूप से मजबूर कर रहा है, जिससे कर्मचारियों को ही नहीं बल्कि उनके परिवारों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।"

एनआईटीईएस ने दावा किया है कि टीसीएस ने कर्मचारियों को आगाह किया है कि ट्रांसफर निर्देशों का पालन न करने पर उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

एनआईटीईस अध्यक्ष हरप्रीत सिंह सालुजा ने कहा, "हम टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की अनैतिक प्रक्रिया के बारे में चिंतित हैं। हमने श्रम और रोजगार मंत्रालय से टीसीएस के कार्यों की जांच करने और आईटी कर्मचारियों को ऐसी अनैतिक कार्रवाई से बचाने के लिए उचित उपाय करने का आग्रह किया है।"

एनआईटीईएस की ओर से कहा गया है कि टीसीएस कर्मचारियों के अधिकार का हनन कर रहा है और कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से कठिनाई में डाल रहा है।

एनआईटीईएस ने आगे कहा, "हमनें श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव से टीसीएस के द्वारा किए गए कर्मचारियों के स्थानांतरण की जांच कराने और कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आग्रह भी किया। हम मंत्रालय से आईटी कर्मचारियों को अनैतिक स्थानांतरण की प्रक्रिया से बचाने के लिए नई नीतियां और नियम बनाने का भी अनुरोध करते हैं।" 

टॅग्स :TCSIndiaरतन टाटाBhupendra Yadavratan tata
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी