लाइव न्यूज़ :

Stock Market Close: 356 अंक उछलकर 81904 पर सेंसेक्स, 108 अंक बढ़कर 25114 पर निफ्टी, आखिर वजह

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 12, 2025 16:38 IST

Stock Market Close: सेंसेक्स 355.97 अंक उछलकर 81,904.70 अंक पर बंद, निफ्टी 108.50 अंक चढ़कर 25,114 अंक पर रहा।

Open in App
ठळक मुद्देStock Market Close: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे मजबूत होकर 88.26 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर रहा। Stock Market Close: मारुति सुजुकी इंडिया 3.67 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ सबसे अधिक लाभ में रहे।Stock Market Close: टाइटन कंपनी और एशियन पेंट्स 1.94 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए। 

मुंबईः शेयर बाजार में आज बहार है और सेंसेक्स 356 अंक उछलकर 81904 पर बंद हुआ। 108 अंक बढ़कर 25114 पर निफ्टी भी बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 355.97 अंक या 0.44 प्रतिशत चढ़कर 81,904.70 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 108.50 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 25,114 पर बंद हुआ। बीईएल, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी इंडिया 3.67 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ सबसे अधिक लाभ में रहे। दूसरी ओर, इटरनल, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), ट्रेंट, टाइटन कंपनी और एशियन पेंट्स 1.94 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे मजबूत होकर 88.26 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर रहा। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाज़ार हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी 50 लगातार आठवें सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। अमेरिकी श्रम बाज़ार के नरम आँकड़ों ने उम्मीद से ज़्यादा मुद्रास्फीति के आंकड़ों से जुड़ी चिंताओं को कम करने में मदद की।

जिससे यह उम्मीदें मज़बूत हुईं कि फ़ेडरल रिज़र्व ब्याज दरों में कटौती शुरू कर सकता है। अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों के संभावित पुनरुद्धार की दिशा में प्रगति के संकेतों से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला। दलाल स्ट्रीट ने 12 सितंबर को लगातार आठवें सत्र में जीत का सिलसिला जारी रखा, जब निफ्टी 50 23 जुलाई के बाद पहली बार 25,100 के ऊपर आराम से बंद हुआ।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच शुक्रवार को वैश्विक बाजार में तेजी के अनुरूप स्थानीय शेयर बाजार चढ़कर बंद हुए। सेंसेक्स 356 अंक की बढ़त पर रहा जबकि निफ्टी में 108 अंक की तेजी रही। विश्लेषकों ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के सफल समापन को लेकर नए सिरे से जगी उम्मीदों ने भी बाजारों में तेजी को बढ़ावा दिया।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स लगातार पांचवें दिन 355.97 अंक यानी 0.44 प्रतिशत उछलकर 81,904.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 444.12 अंक बढ़कर 81,992.85 अंक पर पहुंच गया था। एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 108.50 अंक यानी 0.43 प्रतिशत बढ़कर 25,114 अंक पर रहा।

यह लगातार आठवां दिन है जब निफ्टी में तेजी रही। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी रही। दूसरी तरफ, इटर्नल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ट्रेंट और टाइटन के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोप के बाजार अधिकतर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में ब्याज दरों में कटौती की संभावना को लेकर वैश्विक स्तर पर नए उत्साह के चलते भारतीय बाजार तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में प्रगति के संकेतों से भी निकट भविष्य में सकारात्मक गति बरकरार रहने की उम्मीद है।"

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 3,472.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,045.54 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत बढ़कर 66.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 123.58 अंक चढ़कर 81,548.73 अंक और निफ्टी 32.40 अंक बढ़कर 25,005.50 अंक पर बंद हुआ था।

टॅग्स :शेयर बाजारसेंसेक्सनिफ्टीshare bazar
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारGold Rate Today: शादियों के सीजन में महंगा हुआ सोना, जानें 4 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा