लाइव न्यूज़ :

Share Market: HDFC समेत ये 3 स्टॉक अप, लेकिन टाटा, एमफैसिस डाउन, जानें

By आकाश चौरसिया | Updated: April 22, 2024 10:49 IST

Share Market: आप अगर बैंकिंग और प्राइवेट सेक्टर के शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आज आपका दिन है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं। इनमें एचडीएफसी, रेमंड और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के बारे में बात करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देShare Market: आज एचडीएफसी का ट्रेंड बेहतर रहेगाShare Market: दूसरी ओर रेमंड के वॉल्यूम में बढ़ोतरी संभवShare Market: इनके अलावा निवेशकों को हिंदुस्तान कॉपर पर नजर बनाए रखनी होगी

Share Market: आप अगर बैंकिंग और प्राइवेट सेक्टर के शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आज आपका दिन है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं। ऐसे में आप इन 3 स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है।

HDFC बैंकसबसे पहले इस फेहरिस्त में इंडसइंड बैंक की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी, इसके तहत मार्केट में तेजी आ सकती है और भाव चढ़ेंगे। आज के भाव के हिसाब से मन्नापुरम के एक शेयर को आप 1532 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 1493 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 1572 रुपये और दूसरा टारगेट 1610 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 1531.30 रुपए रह सकता है। इस बुलिश पैटर्न के मुताबिक दाम बढ़ने जा रहे हैं।  

रेमंडइस क्रम में दूसरा स्टॉक रेमंड का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है और इससे उसके शेयर को फायदा हो सकता है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री कर दें, इसके लिए आप एक शेयर को 2012 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 1950 रुपए है, पहला टारगेट 2075 रुपए और दूसरा टारगेट 2130 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 2011.95 रहेगा। आज रेमंड के शेयरों में वॉल्यूम के फिर से अनुमान लगाया गया है। 

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेडइसके बाद हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 364 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 349 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 380 रुपये और 393 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 364.10 रुपये रह सकता है। 

टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेडटाटा कम्युनिकेशंस में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 1760 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 1813 रुपये, पहला टारगेट 1705 रुपये और दूसरा टारगेट 1660 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1755.20 है। समर्थन स्तर वे मूल्य स्तर हैं जिनमें किसी सुरक्षा या अन्य वित्तीय साधन से खरीदारी में दिलचस्पी दिखाने की प्रवृत्ति दिखाई है। ब्रेकडाउन तब होता है जब कीमत इस स्तर से नीचे चली जाती है और खरीदारी में रुचि कायम नहीं रह पाती है।

एमफैसिस शेयरवहीं, एमफैसिस शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 2295 रुपये, स्टॉपलॉस 2353 रुपये, पहला टारगेट 2237 रुपये और दूसरा टारगेट 2180 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 2280.30 रुपए रहने वाला है। इसके अलावा इनके भी भाव सकारात्मक रहने वाले हैं। मोमेंटम का उपयोग निवेशकों द्वारा उनके निवेश पर मार्केट में बढ़त हो सकती है। आज एमफैसिस के स्टॉक तेजी की गति प्रदर्शित करेंगे, ऐसे में कीमत बढ़ेगी या मंदी की गति, जहां कीमत लगातार गिर रही है। इस तरह आप आज उन सभी शेयरों की बिक्री कर सकते हैं। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टीवहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 21,900 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,750 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,280 और दूसरा रेसिसटेंस 22,400 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 47,100 और दूसरा सपोर्ट लेवल 46,900 रहेगा। पहला रेसिसटंस 47,800 और दूसरा रेसिसटेंस 48,100 रहगेा।

टॅग्स :शेयर बाजारStock marketshare bazar
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी