Share Market Close: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम और सातवें चरण की वोटिंग से पहले लगातार चौथे दिन निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स गिरते हुए बंद हुए। गौरतलब है कि निफ्टी 0.95 फीसदी गिरते (−216.05) हुए 22,488.65 लेवल पर पहुंच गया। इसके अलावा बीएसई सेंसेक्स की मार्केट में हालत टाइट रही और वो भी 0.83 फीसदी गिरते हुए −617.30 से 73,885.60 के लेवल पर बंद हो गए। लागातार चौथे दिन निवेशकों के बाजार में 10 करोड़ रुपए डूबे गए।
सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने लगातार पांचवें सत्र में नुकसान का अनुभव किया, इस अवधि में प्रत्येक में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट आई, जिसके परिणामस्वरूप निवेशकों को लगभग ₹10 लाख करोड़ का नुकसान हुआ।
चुनाव संबंधी निवेशकों के बीच घबराहट कम होने का नाम नहीं ले रही है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में चुनाव परिणाम के बारे में अनिश्चितता बढ़ गई है। चुनाव का आखिरी चरण शनिवार 1 जून को होना है, जबकि वोटों की गिनती 4 जून को शुरू होगी। चुनाव के नतीजे उसी दिन बाद में स्पष्ट हो सकते हैं।
मार्केट में पिछले कई दिनों से बिकवाली दिख रही है, क्योंकि अभी लोकसभा चुनाव के परिणाम से भी अस्थिरता, वैश्विक टेंशन, कमजोर वैश्विक संकेत भी कम होने का नाम नहीं ले रही है, इसके अलावा अभी जो कुल मार्केट वैल्यू है विदेशी संस्थागत निवेशकों की वो धीरे-धीरे कम हो रही है। जिसका असर रोजाना के शेयर बाजार में दिख रहा है। इस कारण लगातार चौथे दिन रेड प्वाइंट पर दिखा।
बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) पिछले सत्र के लगभग 4,15.1 लाख करोड़ रुपए से घटकर लगभग 410.4 लाख करोड़ रुपए हो गया, जिससे निवेशकों के एक ही सत्र में लगभग 4.7 लाख करोड़ रुपए डूब गए।
NIFTY के ये शेयर, जिन्हें हुआ लाभ और हानिनिफ्टी 50 इंडेक्स में केवल 10 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जिनमें आईसीआईसीआई बैंक (1.45 फीसदी ऊपर), एक्सिस बैंक (1.06 फीसदी ऊपर) और एसबीआई (0.76 फीसदी ऊपर) शीर्ष पर रहे। निफ्टी 50 इंडेक्स में टाटा स्टील (5.19 फीसदी नीचे), टेक महिंद्रा (3.16 फीसदी नीचे) और ग्रासिम (2.87 फीसदी नीचे) के शेयर शीर्ष पर रहे।