Share Market: आज शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड, पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड समेत इन तीन कंपनियों में करने का आज बेहतर मौका है। ऐसे में आप अपने टारगेट और रेसिसटेंस को नजर बनाएं रखें। आज अगर आप शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों कमाने का सबसे अच्छा मौका है। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करके फिर इन्हें निकाल यानी इनकी बिक्री कर सकते हैं।
शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेडसबसे पहले इस सूची में शंकरा के शेयर की बारी आती है क्योंकि आज इनमें अभी 1 फीसदी की गिरावट है इसलिए निवेश करने का अच्छा मौका है, दूसरी तरफ मार्केट तो अपनी रफ्तार बनाए हुए है। अब निवेशकों को ध्यान रखते हुए निवेश करना होगा, जिसमें उनके लिए शंकरा का एक शेयर 821 रुपये रहेगा और स्टॉपलॉस 794 रुपए, जहां आप इसे निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 846 रुपये और दूसरा टारगेट 876 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 820.65 रुपये है। उम्मीद जताई जा रही है कि इनके शेयरों की मात्रा में उछाल हो जाए।
पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेडइस क्रम में दूसरा स्टॉक पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड का व्यापार को लेकर समर्थन भी कर सकता है, इसलिए आज की संभावना ज्यादा दोनों ओर से है। इन्हें आप 883 रुपये में खरीदें, जिसके लिए स्टॉपलॉस 855 रुपये है, पहला टारगेट 910 रुपये और दूसरा टारगेट 930 रुपये रह सकता है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 883.45 रहेगा।
कोल इंडिया लिमिटेडइसके बाद कोल इंडिया है, जिसके शेयर प्राइस में बढ़त और तेजी संभवत: होगी, इसे आप 466 रुपए में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 454 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 477 रुपये और 486 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 466.35 रुपये रह सकता है।
एक्सेल्या सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेडएक्सेल्या में भी वॉलयूम सपर्ट जिसके तहत इसके शेयरों में उछाल होने की पूरी संभावना मार्केट विश्लेषक ने बताई और इन्हें आप 1972 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 1900 रुपये, पहला टारगेट 2035 रुपये और दूसरा टारगेट 2100 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1972.50 है। इसके शेयरों में सकारात्मक बढ़त होगी।
केईसी इंटरनेशनलवहीं, केईसी इंटरनेशनल से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 696 रुपये, स्टॉपलॉस 670 रुपये, पहला टारगेट 720 रुपये और दूसरा टारगेट 740 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 695.65 रहने वाला है।
इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टीवहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी जिसका सपोर्ट लेवल 21,740 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,620 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 21,970 और दूसरा रेसिसटेंस 21,090 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 45,650 और दूसरा सपोर्ट लेवल 45,200 रहेगा और इसका पहला रेसिसटंस 46,430और दूसरा रेसिसटेंस 46,950 रहगेा।