निवेशकों के आम बजट को लेकर सतर्क रुख अपनाने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार का सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक उतार - चढ़ाव भरे कारोबार के बाद मामूली तेजी के साथ बंद हुआ।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 22.77 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,839.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 39,934.99 अंक और नीचे में 39,732.38 अंक के दायरे में रहा।
सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा। इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.45 अंक यानी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 11,916.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 11,945.20 अंक तक गया जबकि नीचे में 11,887.05 अंक तक गया।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में लाभ में रहने वाली कंपनियों में इंडसइंड बैंक , आईटीसी , एलएंडटी , महिंद्रा एंड महिंद्रा , पावरग्रिड , एशियन पेंट्स और एसबीआई शामिल हैं। इनमें 3.79 प्रतिशत तक तेजी रही । वहीं , दूसरी ओर नुकसान में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, वेदांता, इंफोसिस, येस बैंक, टाटा मोटर्स, टीसीएस, एचसीएल टेक और मारुति रहा।
इनमें 1.44 प्रतिशत तक गिरावट रही। वैश्विक स्तर पर विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि में कमजोरी के चलते आर्थिक सुस्ती के संकेतों से विदेशी शेयर बाजार चिंतित नजर आए। वैश्विक स्तर पर शंघाई , हांगकांग , तोक्यो , सियोल में शेयर बाजार में गिरावट रही जबकि यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में बढ़त देखी गयी।
निवेशकों ने शुक्रवार को पेश होने वाले आम बजट से पहले सेवा क्षेत्र के आंकड़ों को लेकर भी सतर्क रुख अपनाया। जून महीने में सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में मई 2018 के बाद पहली बार गिरावट दर्ज की गई। आईएचएस मार्किट इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी सूचकांक जून महीने में गिरकर 49.6 पर आ गया।
मई महीने में यह 50.2 पर था। मोटे तौर पर सेवा क्षेत्र में सुस्त बिक्री की वजह से कारोबारी गतिविधियों में एक साल में पहली बार गिरावट आई है।
सोना 260 रुपये चढ़ा, चांदी 150 रुपये मजबूत
मजबूत वैश्विक रुख और स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 260 रुपये की बढ़त के साथ 34,380 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की लिवाली बढ़ी है जिससे इसमें तेजी आई।
वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना मजबूत होकर 1,425.95 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.31 डॉलर प्रति औंस रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव बुधवार को 1,430 डॉलर प्रति औंस तक चला गया।
आर्थिक वृद्धि की चिंता के बीच निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ा है। अमेरिका में दस साल के बांड पर प्रतिफल दो साल के निचले स्तर पर आ गया है। इससे सोने की लिवाली को समर्थन मिला।’’ औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी भी 150 रुपये की बढ़त के साथ 38,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 260-260 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 34,380 रुपये तथा 34,210 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। हालांकि, गिन्नी का भाव 26,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा।
चांदी तैयार की कीमत 150 रुपये बढ़कर 38,650 रुपये किलो जबकि साप्ताहिक डिलिवरी 349 रुपये की बढ़त के साथ 37,348 रुपये किलो रही। चांदी सिक्का लिवाल 80,000 रुपये और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।