Share Market: आज मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 900 अंकों की तेजी के साथ खुला, जिससे लो पर रहा इसका लेवल 79,638.25 से ऊपर चला गया है। दूसरी तरफ निफ्टी भी बाजार में 267.95 अंकों से बढ़त के साथ 24,327.65 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अगर सोमवार की बात करें तो करीब 2400 अंकों से सेंसेक्स को तगड़ा झटका लगा था और साथ में निफ्टी से जुड़े बैंकों को अच्छा खासा नुकसान हुआ था। लेकिन, मंगलवार को मार्केट में वापसी की और निवेशकों के शुरुआती रुझान से मार्केट में फेरबदल देखने को मिला।
इसके साथ दो कारोबारी दिनों के दौरान निवेशकों के 20 लाख करोड़ रु से ज्यादा की रकम साफ हो गई है। माना ये जा रहा है कि अमेरिका में मंदी की आशंका जताई जा रही है। मार्केट में गिरावट की एक वजह ये भी है कि ईरान-इजरायल युद्ध और जापान सरकार ने रेट में बढ़ोतरी की, इसका प्रभाव भारत के बाजार में देखने को मिला।
खबरों के मुताबिक, अमेरिका की मंदी ने निवेशकों के मन को बदल दिया है, ईरान द्वारा इजरायल पर किसी वक्त भी हमला, भारत में निराशाजनक तिमाही नतीजे और ऊथल-पुथल ने मार्केट को हिलाकर रख दिया। ये भी एक बड़ा कारण सामने निकल कर आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोटक सिक्योरिटीज की इक्विटी रिसर्च हेज श्रीकांत चौहाने ने कहा कि अब तक ज्यादा गिरावट हुई। अब हम इंट्राडे में पुलबैक की उम्मीद कर रहे हैं। निफ्टी और सेंसेक्स का सपोर्ट 24,000 और 78,500 लेवल होगा। इसके ऊपर 24,150-24,250 और 79,000-79,300 के स्तर पर पुलबैक आ सकता है। सरी तरफ, इनका कहना है कि निफ्टी का स्तर 24,000 से नीचे और सेंसेक्स का मूल्य 78,500 से नीचे होना दबाव को बढ़ा सकता है।