लाइव न्यूज़ :

हिंडनबर्ग के आरोपों पर SEBI प्रमुख माधबी बुच का पलटवार, कहा- 'यह चरित्र हनन का प्रयास'

By आकाश चौरसिया | Updated: August 11, 2024 12:22 IST

सेबी चेयरमैन माधबी बुच ने अमेरिकी बेस्ड शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग के उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि अडानी ग्रुप के द्वारा संचालित ऑफशोर सेलिंग में उनके और पति की भी हिस्सेदारी है।

Open in App
ठळक मुद्देसेबी प्रमुख माधबी बुच का हिंडनबर्ग के आरोपों पर हमलाकहा- यह पूरी तरह से बैस्लेस है और इसकी पीछे साजिश हालांकि, कुछ दिनों पहले सेबी ने हिंडनबर्ग को प्रवर्तन कार्रवाई का नोटिस भेजा था

नई दिल्ली: अमेरिका बेस्ड शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों पर अब सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने सफाई देते हुए कहा कि 'प्रवर्तन कार्रवाई' के जवाब में मेरे और पति की छवि धूमिल करना चाह रहे हैं। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कारण बताओ नोटिस जारी किया, लेकिन उसके जवाब में हिंडनबर्ग ने चरित्र ये विकल्प चुना है। गौरतलब है कि अमेरिकी बेस्ड फर्म ने बताया था कि अडानी समूह द्वारा संचालित ऑफशोर ऑपरेशन में सेबी प्रमुख और उनके पति की हिस्सेदारी है। और

अमेरिका स्थित कंपनी ने शनिवार को दावा किया कि दंपत्ति की अडानी धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल की गई दोनों अज्ञात अपतटीय संस्थाओं में हिस्सेदारी थी।

दंपति की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि हिंडनबर्ग की ओर  से लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार है और रिपोर्ट में फंसाने की ओर इशारा करता है।

दंपति की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उनकी जिंदगी और वित्तीय स्थिति पूरी तरह से एक खुली किताब की तरह है। पिछले कुछ वर्षों में आवश्यकतानुसार सभी खुलासे पहले ही सेबी को प्रस्तुत कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें वित्तीय डॉक्यूमेंट सार्वजनिक करने में कोई हिचक नहीं है, इसमें वे भी शामिल हैं जो उस अवधि से संबंधित हैं जब हम पूरी तरह से निजी नागरिक थे, किसी भी और हर प्राधिकरण से जो उनकी तलाश कर सकता है। हालांकि, उन्होंने इसके संबंध में पूरी तरह से पारदर्शिता के बारे में खुलासा करने को लेकर वे बयान जारी कर रहे हैं।

ऑनशोर और ऑफशोर सेलिंग क्या है?जब स्थानीय बाजार के भीतर करेंसी बेची जाती हैं, तो इसे ऑनशोर बाजार कहा जाता है। ऑनशोर बाजार को भारतीय रिजर्व बैंक और सेबी जैसे बाजार नियामकों द्वारा नियंत्रित और मॉनिटर किया जाता है। लेकिन जब विदेशी करेंसी को विदेशी बाजार में आदान-प्रदान किया जा रहा है, तो यह ऑफशोर बाजार कहा जाता है।

अमेरिका बेस्ड फर्म का आरोपहिंडनबर्ग ने अडानी बर्ग द्वारा संचालित किए गए ऑफशोर सेलिंग, उसमें सेबी का कोई हस्तक्षेप नहीं होना, जो एक बड़ी षड्यंत्र का हिस्से की ओर इंगित करता है। उन्होंने कहा कि इस रवैये को समूह के माधबी बुच के साथ कथित संबंधों से समझाया जा सकता है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि माधबी बुच और उनके पति धवल बुच ने सिंगापुर में 5 जून, 2015 में आईपीई प्लस फंड 1 अकाउंट ओपन किया, जिसकी जानकारी एक डॉक्यूमेंट के जरिए सामने आई। आईआईएफएल के प्रिंसिपल द्वारा हस्ताक्षरित धन की घोषणा में कहा गया है कि निवेश का स्रोत "वेतन" है और दंपति की कुल संपत्ति 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान लगाया।

टॅग्स :अमेरिकाAdani Enterprisesभारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?