लाइव न्यूज़ :

डॉलर प्रवाह बढ़ने की उम्मीद में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 40 पैसे उछलकर दो माह के उच्चस्तर पर

By भाषा | Updated: August 30, 2021 19:40 IST

Open in App

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन द्वारा ब्याज दरों को लेकर की गई अनुकूल टिप्पणी के बाद रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 40 पैसे बढ़कर 73.29 के दो महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार तेजी और विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये की धारणा को समर्थन मिला। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.46 पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान 73.21 से 73.54 रुपये प्रति डालर के दायरे में घूमने के बाद अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव की तुलना में 40 पैसे ऊंचा रहकर 73.29 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मौजूदा बंद स्तर, 14 जून के बाद का उच्चतम बंद स्तर है। गत सप्ताहांत शुक्रवार को यह 73.69 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। सोमवार को लगातार तीसरे कारेाबारी सत्र में रुपये में तेजी कायम रही। पिछले तीन कारोबारी सत्र के दौरान रुपया 95 पैसे चढ़ चुका है। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 92.68 पर अपरिवर्तित रहा। रिलायंस के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के उदार रुख वाले बयान के बाद इस सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी आई। पॉवेल ने कहा कि बॉन्ड खरीद को कम करने से पहले श्रम बाजार के अधिक आंकड़ों को देखने की आवश्यकता है।’’ पॉवेल ने यह भी कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ब्याज दर को रिकॉर्ड निचले स्तर से वापस ऊपर लाने की स्थिति से काफी दूर है। व्यापारियों ने कहा कि जैक्सन होल संगोष्ठी में अमेरिकी फेडरल प्रमुख का भाषण उदार रवैये वाला था और उन्होंने आशा व्यक्त की कि फेडरल रिजर्व कम ब्याज दरों के साथ बाजार का समर्थन करता रहेगा। वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 0.22 प्रतिशत घटकर 72.54 डॉलर प्रति बैरल रह गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने गतसप्ताहांत शुक्रवार को 778.75 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारJeyandran Venugopal: फ्लिपकार्ट के पूर्व एग्जीक्यूटिव जयंद्रन वेणुगोपाल रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बने सीईओ

कारोबार1400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क, रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी और कंपनियों पर शिकंजा

कारोबारअनिल अंबानी ग्रुप के CFO अशोक पाल गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का एक्शन

कारोबारमुसीबत में फंसे अनिल अंबानी, बैंक ऑफ बड़ौदा ने RCom के लोन अकाउंट को धोखाधड़ी घोषित किया

कारोबारआरकॉम और अनिल अंबानी ने किया धोखाधड़ी, 3629.05 करोड़ रुपये नुकसान, भारतीय स्टेट बैंक के बाद बैंक ऑफ इंडिया ने भी किया घोषित

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन