नयी दिल्ली, आठ दिसंबर रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को निर्गम के दूसरे दिन 75 प्रतिशत अभिदान मिला।
शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 1,73,51,146 शेयरों के आईपीओ के लिए 1,29,32,815 शेयरों की बोलियां मिलीं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 3.98 गुना अभिदान मिला। वहीं गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में आठ प्रतिशत अभिदान मिला।
यात्रा और आतिथ्य प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी रेटगेन ने आईपीओ के तहत 375 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए हैं। इसके अलावा प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 2,26,05,530 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाए हैं।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 405 से 425 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
आईपीओ नौ दिसंबर को बंद होगा। इससे पहले रेटगेन ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 599 करोड़ रुपये जुटाए थे।
मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 1,335.73 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।