पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर जल्द लगेगी रोक, मोदी सरकार ने तैयार किया ये 'फ्यूचर' प्लान

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 30, 2018 05:47 IST2018-05-29T18:21:52+5:302018-05-30T05:47:47+5:30

दिल्ली में पेट्रोल 78.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई में  86.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.79 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। 

PM modi Goverment have petrol diesel price solution for future plan | पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर जल्द लगेगी रोक, मोदी सरकार ने तैयार किया ये 'फ्यूचर' प्लान

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर जल्द लगेगी रोक, मोदी सरकार ने तैयार किया ये 'फ्यूचर' प्लान

नई दिल्ली, 29 मई:  देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आम जनता काफी परेशान है, लेकिन इसकी बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगने का नाम नहीं रहा है। मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 14 पैसे महंगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 78.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई में  86.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.79 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। 

मोदी सरकार तेल की कीमतों से निपटने के लिए पिछले कुछ दिनों में कई बार बैठक भी कर चुकी है ताकि वैश्विक कीमतों का ज्यादा असर घरेलू बाजार पर बिल्कुल भी ना पड़े। सोमवार 28 मई को इस मसले पर फिर से बात हुई। इस बैठक के बाद हुए फैसले से ऐसा माना जा रहा है कि इसे तेल की कीमतों से निजात मिलेगा। 

नहीं थम रहा पेट्रोल-डीजल के महंगे होने का सिलसिला, आज की देखें कीमतें

डीजल का वायदा कारोबार (फ्यूचर) लॉन्च करने की अनुमति दे दी है। भारतीय कमोडिटी एक्सचेंज के एमडी संजीत प्रसाद ने कहा, 'हमें मंत्रालय से इस बारे में नो ऑब्जेक्शन मिल चुका है।' हालांकि भारतीय कमोडिटी एक्सचेंज को वायदा कारोबार (फ्यूचर) अमल में लाने के लिए अभी सबसे ग्रीन सिग्नल मिलना बाकी है।  

बता दें कि वायदा कारोबार (फ्यूचर) एक  फाइनैंशल कॉन्ट्रैक्ट होता है। जिसमें खरीदार असेट खरीद सकता है या फिर सेलर पूर्वनिर्धारित फ्यूचर डेट और दाम पर ही इसे बेच सकता है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें। 

Web Title: PM modi Goverment have petrol diesel price solution for future plan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे